रायबरेली में भीषण सड़क हादसे में गई दो सगे भाइयों की जान, परिवार में मचा कोहराम

मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छा गया। परिवारजन दोनों भाइयों के शव को लेने के लिए उन्नाव रवाना हो गए। रविवार को देर शाम तक शव घर पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Ashish Mishra | Published : May 29, 2022 8:25 AM IST

रायबरेली: यूपी में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। रोजाना दर्जनों लोगों को इसका शिकार होना पड़ रहा है। रविवार को बहराइच में भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत की सूचना हड़कंप मंच गया। वहीं रायबरेली में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई।  इस दर्दनाक घटना से मृतकों के पिता सुरेंद्र प्रताप सिंह, मां निर्मला सिंह, भाई पंकज सिंह और विक्रम सिंह सहित सभी परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

आरोपी  ट्रक चालक हुआ फरार
मौरावां-लखनऊ मार्ग पर सड़ऊली कंचनपुर गांव के मध्य खीरों थाना क्षेत्र के पाहो निवासी बाइक सवार दो सगे भाइयों को सामने से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। इससे दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची उन्नाव पुलिस ने दोनों बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

रायबरेली में पाहो निवासी सोनू सिंह (30) और रामेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह (28) पुत्र सुरेंद्र प्रताप सिंह अपने बड़े भाई पंकज सिंह व विक्रम सिंह के साथ लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों भाई शनिवार को अपने घर आ जाते थे और सोमवार को सुबह अपने घर से बाइक द्वारा लखनऊ जाते थे। 

मोत की सूचना पर परिवार में मचा कोहराम
सोनू सिंह अपने छोटे भाई रामेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह के साथ बाइक द्वारा लखनऊ से वापस अपने घर पाहो आ रहा था। रात लगभग 12 बजे जैसे ही उनकी बाइक मौरावां लखनऊ मार्ग पर सड़ऊली व कंचनपुर गांव के मध्य में पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई सड़क पर गिर गए और ट्रक दोनों भाइयों को रौंदता हुआ चला गया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छा गया। परिवारजन दोनों भाइयों के शव को लेने के लिए उन्नाव रवाना हो गए। रविवार को देर शाम तक शव घर पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

फर्रुखाबाद नें प्रज्ञा ने निभाया पत्नी धर्म, लिवर देकर पति की बचाई जान, रो पड़ा अस्पताल का स्टाफ

यूपी में मंकी पाक्स बीमारी का बढ़ा खतरा, योगी सरकार ने सर्विलांस टीमों को किया अलर्ट

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के प्रतिनिधि का हाई वोल्‍टेज ड्रामा, अत‍िक्रमण हटाने के विरोध में सड़क पर लेटे

लाउडस्पीकर को लेकर बोले सीएम योगी- प्रदेश को मिली शोरगुल से मुक्ति, सभी माइक उतारे गए

Share this article
click me!