सार
सीएम योगी ने कहा कि स्वच्छता मिशन से पूरे भारत की तस्वीर बदली है। स्वच्छता से नारी गरिमा की रक्षा हुयी, शिशुओं की मृत्यु पर रोकथाम लगी। प्रदेश सरकार ने ढेर सारी कल्याणकारी योजनाएं चलायीं हैं। सरकार के कामकाज पर जनता ने विश्वास जताया। 2022 का जनादेश कार्य करने का स्पष्ट संकेत दिया है।
लखनऊ: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि 37 वर्षों बाद यूपी में सरकार रिपीट हुयी। भाजपा कार्यकर्ताओं का इसके लिए अभिनंदन। पीएम मोदी के नेतृत्व में सोमवार को आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इन आठ वर्षों में देश एक नई दिशा में आगे बढ़ा है। देश 'एक भारत - श्रेष्ठ भारत' बनने को अग्रसर है।
सरकार के कामकाज पर जनता ने जताया विश्वास
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में मात्र तीन वर्ष काम करने को मिले, तीन वर्ष कोरोना महामारी के प्रबंधन में लग गए। यूपी आज केंद्रीय योजनाओं में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश एक दर्जन से अधिक योजनाओं में सबसे आगे। वहीं स्वच्छ भारत मिशन में यूपी सबसे आगे रहा। 2 करोड़ 61 लाख शौचालय निर्मित किए गए। स्वच्छता मिशन से पूरे भारत की तस्वीर बदली है। स्वच्छता से नारी गरिमा की रक्षा हुयी, शिशुओं की मृत्यु पर रोकथाम लगी। प्रदेश सरकार ने ढेर सारी कल्याणकारी योजनाएं चलायीं हैं। सरकार के कामकाज पर जनता ने विश्वास जताया। 2022 का जनादेश कार्य करने का स्पष्ट संकेत दिया है।
नए भारत का नया उत्तर प्रदेश तैयार
सीएम योगी ने कहा कि जनता ईमानदार सरकार का साथ देती है। ओडीओपी से यूपी एक्पोर्ट हब बना है। इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में यूपी अग्रणी बन रहा है। अब हम नए निवेश की मंजिल पर हैं। चीन को छोड़कर निवेशक भारत आ रहे हैं। यूपी ईज आफ बिजनेश डूईंग में 14वें से द्वितीय स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश में शोरगुल से मुक्ति मिली। प्रदेश भर में माइक उतारे गए। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश तैयार है।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
सीएम योगी मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद मगहर (संतकबीरनगर) के लिए रवाना होंगे। सीएम यहां 4 जून को राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
बुलंदशहर: मदरसे में तालीम ले रहे छात्र ने नाबालिग साथी को उतारा मौत को घाट, अन्य छात्रों में भी खौफ