
सुलतानपुर: शादी समारोह में नाश्ता करने के बाद दूल्हा समेत 28 बाराती-घराती बीमार हो गए। उल्टी-दस्त होने पर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दूल्हे का प्राथमिक उपचार होने के बाद किसी तरह विवाह की रस्म पूरी की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच करने पहुंची है। शुक्रवार को कसैला गांव निवासी रामचंद्र वर्मा की लड़की की शादी थी। बरात अंबेडकरनगर जिले के महरुआ क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर तेलियागढ़ से आई थी।
यह है पूरा मामला
बारात पहुंचने के बाद उसको जनवासे में रोका गया है और वहां पर सभी को नाश्ता कराया गया। छोला, चाट चाऊमीन दिया गया। कुछ देर बाद नृत्य करते बराती द्वार पूजन के लिए पहुंचे। पूजा के दौरान ही बरातियों ने भोजन करना शुरू कर दिया। इस बीच अचानक दूल्हा समेत बरातियों व कुछ घरातियों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। एंबुलेंस बुलवाई गई। कुछ को एंबुलेंस व कइयों को प्राइवेट वाहनों से सीएचसी अखंडनगर और दोस्तपुर पहुंचाया गया है।
इस पर डॉक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
इस पूरे मामले को लेकर अखंडनगर सीएचसी में इमरजेंसी सेवा में तैनात डा. विष्णु स्वरूप ने बताया कि शुक्रवार रात 12.40 बजे भर्ती हुए मरीजों में दूल्हे को दो बजकर 40 मिनट जबकि अन्य को सुबह चार बजे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस को दी गई जानकारी
इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। उल्टी और पेट दर्द से ज्यादा लोग पीड़ित थे। अधीक्षक डा. रमेश यादव ने बताया कि गांव में चिकित्सकों की टीम भेज दी गई है। बराती-घराती फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए थे। उन्होंने बताया कि अखंडनगर में 25 व दोस्तपुर में चार मरीजों का इलाज किया गया।
भाजपा नेता पर बदमाशों ने किया हमला, जमकर की पिटाई, कार का शीशा किया चकनाचूर
बलरामपुर में भीषण एक्सीडेंट, बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।