भाजपा नेता पर बदमाशों ने किया हमला, जमकर की पिटाई, कार का शीशा किया चकनाचूर

Published : May 21, 2022, 01:10 PM IST
भाजपा नेता पर बदमाशों ने किया हमला, जमकर की पिटाई, कार का शीशा किया चकनाचूर

सार

कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे भाजपा नेता की कार बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रुकवा ली। आरोप है कि उन्होंने भाजपा नेता और साथी को कार से खींच लिया और मारपीट की। हमलावरों ने कार में तोड़फोड़ की कोशिश भी की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। भाजपा नेता ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में एक तरफ पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। दूसरी तरफ बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे भाजपा नेता की कार बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रुकवा ली। आरोप है कि उन्होंने भाजपा नेता और साथी को कार से खींच लिया और मारपीट की। 

बदमाशों ने काल का शीशा किया चकनाचूर
हमलावरों ने कार में तोड़फोड़ की कोशिश भी की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। भाजपा नेता ने रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है।

शादी समारोह से लौट रहा था भाजपा नेता
सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी दिनेश ठाकुर भाजपा में पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा में क्षेत्रीय महामंत्री हैं। दिनेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार ताजपुर माफी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। 

यह था पूरा मामला
खाना खाने के बाद वह रात करीब साढ़े बारह बजे कार से घर लौट रहे थे। कार में उनके साथ उनके साथी विशेष चौहान भी मौजूद थे।  वह जामा मस्जिद पुल से होते हुए कोतवाली के सामने से बाजार गंज की ओर गुजर रहे थे। 

इसी दौरान पांच- छह बाइकों पर सवार होकर युवक आ गए और उन्होंने ओवरटेक कर कार रुकवा ली। उन्होंने दिनेश ठाकुर से कहा कि वह पीछे दुघर्टना करके भाग रहे हैं। तब भाजपा नेता  ने कहा कि उन्होंने कोई दुर्घटना नहीं की है। 

आरोप है कि इसी दौरान कुछ और लोग वहां आ गए। उन्होंने दिनेश ठाकुर और उनके साथ मौजूद विशेष चौहान को कार से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। कार में भी तोड़फोड़ की भी कोशिश की। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। इसके बाद भाजपा नेता ने कोतवाली पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी।

खंगाले जा रही सीसीटीवी फुटेज 
सूचना मिलने पर देर रात अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी कोतवाली आ गए। सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा

यूपी में माफियाओं ने बेच डाली शिया वक्फ बोर्ड की जमीन, धड़ल्ले से तल रही अवैध प्लाटिंग

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश: वाराणसी के जिला जज करेंगे मुकदमे की सुनवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida Weather Today: नोएडा में 23 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? बारिश या घना कोहरा
सोनीपत से योगी का बड़ा ऐलान: बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी माफी