बलरामपुर में भीषण एक्सीडेंट, बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत

Published : May 21, 2022, 12:41 PM IST
बलरामपुर में भीषण एक्सीडेंट, बोलेरो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच की मौत

सार

शुक्रवार की देर रात बारात में जा रहे बोलेरो सवार की ट्रैक्टर से जोरदार भिड़ंत होने की वजह से पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया।

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के जिले बलरामपुर में सड़क हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। शादियों के चल रही सीजन में कई ऐसे परिवार है जिनके अपने उनसे दूर हो गए। काफी लंबे समय से यह सड़क दुर्घटना होती नजर आ रही है। जिसमें आए दिन लोगों की मौत हो रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तुलसीपुर के गनवरिया गांव के पास शुक्रवार की रात ट्रैक्टर ट्राली व बोलेरो की जोरदार भिड़ंत से भयावह हादसा हो गया।

मृतक लोगों में शामिल है ये लोग
सड़क दुर्घटना में बालिका समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान फतेहनगरा निवासी शादाब अहमद, हरैया के परसपुर गांव निवासी लक्ष्मण, ललिया के अमवा गांव निवासी बसंते, अमृता व महाराजगंज तराई के लक्ष्मण पुर निवासी वापी के रूप में हुई है। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के बीच भिड़ंत काफी तेज थी। बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है।

बोलेरो का अगला हिस्सा हुआ चकनाचूर
दरअसल शुक्रवार की रात बोलेरो वाहन में सवार नौ लोग बरात में जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही पांच लोगों की मौत हो गई और दर्दनाक हादसे का शिकार बनना पड़ा। बारात में जा रहे बोलेरो सवार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गनवरिया गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। दोनों के टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस हादसे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक बोलेरो में सवार नौ लोगों में से पांच लोंगो की मौत हो चुकी थी।

हादसे में इन लोगों की हालत थी नाजुक
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत तुलसीपुर, पचपेड़वा व जरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य तुलसीपुर पहुंचाया गया। जिसमें से तीन की हालत नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में दुर्गा प्रसाद, शिव प्रसाद, उमेश व अंकित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया क्योंकि हालत काफी नाजुक थी। एसपी राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।

संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

लखनऊ में 10 दिनों तक मां की लाश के साथ रही बेटी, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान
कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन