ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में युवक और युवती ने 22वीं मंजिल से लगाई छलांग, जाने फिर क्या हुआ

Published : May 21, 2022, 12:35 PM IST
 ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में युवक और युवती ने 22वीं मंजिल से लगाई छलांग, जाने फिर क्या हुआ

सार

गौर सिटी सोसायटी के 14वें एवेन्यू के 21वीं मंजिल से कूदकर युवक और युवती ने अपनी जान दे दी है। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि दोनों आपसी सहमति से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे।

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन इलाके में शुक्रवार शाम को एक युवक और युवती ने हाई राइजिंग इमारत से कूदकर जान दे दी है। यह घटना बिसरख थाने के अंतर्गत आने वाले गौर सिटी 2 इलाके की  है।  पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, मृतक युवक का नाम सचिन कुमार, वह पेशे से इंजीनियर था और उसके साथ कूदने वाली युवती उसकी दोस्त थी। पुलिस की जांच के दौरान पता चला है कि दोनों आपसी सहमति से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस ने दोनों ते घर वालों के इस हादसे की सूचना दे दी है।

मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया पूरा मामला
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि 'गौर सिटी सोसायटी के 14वें एवेन्यू के 21वीं मंजिल से कूदने वाले अभियंता युवक की पहचान सचिन कुमार पुत्र अजय कुमार (28 वर्ष) निवासी सेक्टर 9, नया विजयनगर, गाजियाबाद के रूप में हुई। पंकज ने बताया कि युवती की पहचान कुमारी प्राची (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।'

फ्लैट अंदर से था लॉक
इस पूरा मामले को लेकर उन्होंने बताया कि 'जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों आपसी सहमति से एक साथ रह रहे थे। युवक और युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पंकज ने कहा कि अगर परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि दोनों ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. आत्महत्या करने से पूर्व दोनों ने अपने फ्लैट की कुंडी अंदर से बंद कर दी थी। '

नोएडा के अंदर इस तरह के बढ़ हादसे
बजानतकारी के लिए बता दें कि यूपी के नोएडा में इत तरह के हादसे आए दिन देखने को मिलते है और इनकी तादात भी बढ़ती जा रही है। अगर पिछले साल की बात करें तो छलेरा गांव में रहने वाला 12 वर्षीय एक बच्चा पतंग उड़ाते समय छत से नीचे गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी।
बहराइच: नेपाली यात्रियों से भरी कार टैंकर से टकराई, दर्दनाक हादसे में गई 3 की जान

संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द
बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप