संदिग्ध हालात में किसान की मौत पर पत्नी ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप, खेत के लालच में मारने की आशंका

यूपी के कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान की संदिग्ध मौत हो गई। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी ने अपने ही देवर पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 6:38 AM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के जिले कन्नौज में जमीन की वजह से एक भाई ने अपने ही भाई के साथ ऐसी हरकत कर दी। अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है जिसमें जमीन, खेत को लेकर आपस में ही परिजन एक दूसरे की हत्या कर देते है। ऐसा ही मामला सामने आया है कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र से जहां पर एक किसान की शुक्रवार की देर रात घर पर ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिससे उसकी पत्नी समेत गांव के सभी लोग हैरत में पड़ गए।

पति के मौत से पहले ही मायके में थी पत्नी
शहर के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में किसान राजाराम राजपूत (45) की शुक्रवार देर रात घर पर ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ग्राम तिज्जापुरवा निवासी राजाराम किसान था। उसकी मौत से पहले ही पत्नी अपने मायके में रह रही थी, पति की हत्या की बात को सुनते ही रामश्री आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं मृतक किसान राजाराम की पत्नी ने अपने ही देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को अहम जानकारी दी।

सात दिन पहले ही देवर ने भाभी को था मारा
मृतक राजाराम खेती करता था। उसकी पत्नी रामश्री ने उसके छोटे भाई पर ही खेत के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सात दिन पहले ही राजाराम के छोटे भाई भारत और राजाराम की पत्नी रामश्री के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद रामश्री को मारपीट कर भरत ने घर से निकाल दिया था। तभी से रामश्री अपने मायके ठठिया चली गई थी। खेत की वसीयत भरत ने अपने नाम कर ली थी और इसी को लेकर दोनों भाईयों में विवाद था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका
पुलिस को रामश्री ने बताया कि राजाराम के भाई भारत ने जबरन खेत की वसीयत करा ली थी। उसका आरोप है कि इसी कारणवश भारत ने राजाराम की हत्या कर दी। जिले के इंदरगढ़ थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि प्राथमिक जांच में बीमारी के कारण राजाराम की मौत की बात सामने आई है लेकिन पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

लखनऊ में 10 दिनों तक मां की लाश के साथ रही बेटी, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
Lok Sabha Speaker : कौन होगा लोकसभा अध्यक्ष? रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर हुई अहम बैठक
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान