पुलिस को चकमा दे रहे सट्टा माफिया हुए गिरफ्तार, प्रॉपर्टी को किया जायेगा जब्त

Published : May 21, 2022, 12:08 PM ISTUpdated : May 21, 2022, 12:14 PM IST
पुलिस को चकमा दे रहे सट्टा माफिया हुए गिरफ्तार, प्रॉपर्टी को किया जायेगा जब्त

सार

फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान सट्टा माफिया सहित 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 10 आरोपी भागने में सफल रहे।

फर्रुखाबाद : जिले में पुलिस ने सट्टा माफिया और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लाख रुपये नकद, 4 मोबाइल एवं सट्टा की पर्चियां बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सट्टा माफिया हसनैन शहर में सट्टे और जुए के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन के साथ उसके दो साथियों राजू उर्फ इरशाद और विकास को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों से बरामद किये कई लाख रुपये
पुलिस ने सट्टा कारोबार में संलिप्त आरोपियों से 28,70,940 रुपये नकद बरामद किए हैं। सट्टा कारोबार में संलिप्त लगभग 10 अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सट्टा एवं जुआरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दी अपनी प्रतिक्रिया
अशोक मीणा ने बताया कि शहर के निवासी हसनैन और उसके दो साथी राजू उर्फ इरशाद व वकास को सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से 28 लाख 70 हजार की नगदी भी मिली है।  इनके दस साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। ये लोग अवैध रूप से सट्टा, जुआ व आईपीएल सट्टा का कारोबार करते हैं। पुलिस को इनकी तलाश बहुत पहले से थी। अब गैंगस्टर एक्ट के तहत इन सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी।

यूपी में ऐसी घटना कम होने का नही ले रही
यूपी में ऐसी घटना कम होने का नही ले रही है आए दिन ऐसा ही घटना सामने आती रहती है। अगर कल की बात करें तो सराहनपुर में खनन पर कल छापेमारी हुई थी और उसी के साथ खनन माफियाओं पर भी प्रशासनम का चाबुक चला था। इस कोलेकर सरकार अबी को कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है।

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

बेटे और बहू की हत्या करने वाले आरोपी पिता ने जेल में सुनाई खौफनाक कहानी, दंग रह गए कैदी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा