पुलिस को चकमा दे रहे सट्टा माफिया हुए गिरफ्तार, प्रॉपर्टी को किया जायेगा जब्त

फर्रुखाबाद जिले में पुलिस ने छापेमारी के दौरान सट्टा माफिया सहित 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 10 आरोपी भागने में सफल रहे।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 6:38 AM IST / Updated: May 21 2022, 12:14 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में पुलिस ने सट्टा माफिया और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लाख रुपये नकद, 4 मोबाइल एवं सट्टा की पर्चियां बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सट्टा माफिया हसनैन शहर में सट्टे और जुए के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन के साथ उसके दो साथियों राजू उर्फ इरशाद और विकास को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों से बरामद किये कई लाख रुपये
पुलिस ने सट्टा कारोबार में संलिप्त आरोपियों से 28,70,940 रुपये नकद बरामद किए हैं। सट्टा कारोबार में संलिप्त लगभग 10 अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सट्टा एवं जुआरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दी अपनी प्रतिक्रिया
अशोक मीणा ने बताया कि शहर के निवासी हसनैन और उसके दो साथी राजू उर्फ इरशाद व वकास को सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से 28 लाख 70 हजार की नगदी भी मिली है।  इनके दस साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। ये लोग अवैध रूप से सट्टा, जुआ व आईपीएल सट्टा का कारोबार करते हैं। पुलिस को इनकी तलाश बहुत पहले से थी। अब गैंगस्टर एक्ट के तहत इन सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जायेगी।

यूपी में ऐसी घटना कम होने का नही ले रही
यूपी में ऐसी घटना कम होने का नही ले रही है आए दिन ऐसा ही घटना सामने आती रहती है। अगर कल की बात करें तो सराहनपुर में खनन पर कल छापेमारी हुई थी और उसी के साथ खनन माफियाओं पर भी प्रशासनम का चाबुक चला था। इस कोलेकर सरकार अबी को कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है।

तांत्रिक के प्यार में पड़ी विवाहिता ने दो साथियों के साथ मिलकर पति के साथ की खौफनाक हरकत

बेटे और बहू की हत्या करने वाले आरोपी पिता ने जेल में सुनाई खौफनाक कहानी, दंग रह गए कैदी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

T20 World Cup 2024 सेमीफाइनलः बारिश होने पर टीम इंडिया का क्या होगा?
'जय फिलिस्तीन' क्यों रद्द हो सकती है ओवैसी की सदस्यता, क्या कहता है नियम । Asaduddin Owaisi
OM Birla vs K. Suresh : शशि थरूर, शत्रुहन सिन्हा समेत स्पीकर चुनाव में नहीं वोट कर पाएंगे 7 सांसद
Sanjay Singh LIVE: Atishi की तबियत बिगड़ने से ICU में भर्ती !
OM Birla vs K. Suresh : कैसे होगा स्पीकर का चुनाव, कौन है जीत के करीब