सार
यूपी के बहराइच में टाटा विंगर कार और टैंकर में जबरदस्त टक्कर का मामला सामने आया है। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
बहराइच: नेपाली यात्रियों से भरी एक टाटा विंगर कार और टैंकर में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद कार फंसे शवों को निकाला गया है।
टाटा विंगर कार और टैंकर में हुई टक्कर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ-बहराइच हाइवे पर शनिवार को यह हादसा सामने आया। यहां नेपाली यात्रियों से भरी टाटा विंगर कार और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तकरीबन 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही घटनास्थल का सीओ के द्वारा निरीक्षण किया गया। थानाध्यक्ष को सभी के परिजनों को सूचना देने का निर्देश दिया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से टाटा विंगर कार से सवार होकर 16 लोग नेपाल के लिए जा रहे थे। इसी बीच शनिवार की सुबह कार जैसे ही देहात कोतवाली थाना इलाके के मरीमाता मंदिर के पास पहुंची तो सामने से आ रहे टैंकर से उसकी टक्कर हो गई।
कार के उड़े परखच्चे, तीन की मौत
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही सीओ सिटी विनय द्विवेदी और देहात कोतवाल सत्येंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सीओ ने बताया कि परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आगरा में दोनों चरफ से चली गोलियां, पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा
यूपी में माफियाओं ने बेच डाली शिया वक्फ बोर्ड की जमीन, धड़ल्ले से तल रही अवैध प्लाटिंग
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश: वाराणसी के जिला जज करेंगे मुकदमे की सुनवाई