सुलतानपुर: नहाते समय 5 किशोरियां ड्रेन में डूबी, बाहर निकाले गए 4 के शव

सुल्तानपुर के पेमापुर निवासी 5 बच्चियां नहाने के दौरान ड्रेन में डूब गई। ग्रामीणों की मदद से 4 बच्चियों के शव को बाहर निकाला गया। हालांकि एक बच्ची अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।

सुलतानपुर: जयसिंहपुर के पेमापुर में शनिवार को बड़ी घटना सामने आई। यहां गांव के बगल से गुजरी कूरेभार ड्रेन में पांच किशोरियां डूब गई। ग्रामीणों ने चार शव निकाल लिए जबकि एक अभी भी लापता है। वहीं पुलिस ग्रामीणों की मदद से किशोरी की तलाश में जुटी हुई है। 

चार शव निकाले गए बाहर 
आपको बता दें कि गांव के बगल से ही कूरेभार ड्रेन गुजरी है। इसी में नहाने के दौरान 5 बच्चियां डूब गई। बताया जा रहा है कि गहने पानी में जाने के चलते यह हादसा हुआ है। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य बच्चियों ने भागकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते वहां पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चियों को बचाने के लिए कई लोग ड्रेन में उतरे। हालांकि सफलता नहीं लगी। इसके बाद चार बच्चियों के शवों को बाहर निकाला गया। 

Latest Videos

खुशी का नहीं चल सका कोई पता 
ड्रेन से 15 वर्षीय आशमीन और आशिया, 14 वर्षीय नन्दिनी और 13 वर्षीय अनजान का शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जबकि 13 वर्षीय खुशी की तलाश की जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही एसओ मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि यह सभी बच्चियां नट बिरादरी की हैं। फिलहाल पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से गायब एक बच्ची को खोजने के प्रयास में लगी हुई है। वहीं इस तरह से गांव की 4 बच्चियों की मौत के बाद ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मिथुन नाम के व्यक्ति ने छलांग लगाकर बच्चियों की खोजबीन शुरू की। उसी ने 3 बच्चियों को बाहर निकाला। जबकि मेराज नाम के युवक ने एक बच्ची को बाहर निकाला। हालांकि उससे पहले ही उन चारों की मौत हो गई थी। अभी तक खुशी का कोई भी पता नहीं चल सका है। 

अयोध्या दीपोत्सव: पीएम मोदी के आगमन पर रामलला को पहनाई जाएंगी ये खास पोशाक

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna