अयोध्या दीपोत्सव: पीएम मोदी के आगमन पर रामलला को पहनाई जाएंगी ये खास पोशाक

Published : Oct 22, 2022, 06:22 PM IST
अयोध्या दीपोत्सव: पीएम मोदी के आगमन पर रामलला को पहनाई जाएंगी ये खास पोशाक

सार

दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर रामलला को गुलाबी रंग की पोशाक तैयार हुई है। खास बात तो यह है कि इस तरह की ही ड्रेस उनके भाई भी पहनेंगे। रामलला की पोशाक में गोल्डन से प्रिंट होने के साथ-साथ नीले रंग का गोटा लगा हुआ है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी में दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम मोदी के आगमन को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे है। ऐसा बताया जा रहा है कि अयोध्या में करीब तीन घंटे का समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्रम की शुरूआत रामलला के पूजन के साथ होगी। पर हर किसी के मन में सवाल है कि कल यानी छोटी दिवाली के दिन उनकी पोशाक कैसी होगी, वह क्या धारण करेंगे तो चलिए आपको बताते है भगवान राम भव्य दीपोत्सव में किस रंग की ड्रेस पहनने वाले हैं।

पीएम मोदी के आने पर गुलाबी रंग का धारण करेंगे वस्त्र 
शहर में स्थिति बाबूलाल टेलर्स की दुकान में भगवान राम के अंग वस्त्र को तैयार किया जा रहा है। 23 अक्टूबर को जो ड्रेस प्रभु पहनेंगे वह गुलाबी रंग की है, जिसमें गोल्डन प्रिंट से फूल बने है और किनारे नीले रंग का गोटा लगा हुआ है। रामलला की ड्रेस भगवती प्रसाद द्वारा तैयार की जा रही है, यह तभी उनको पहनाया जाएगा जब पीएम मोदी रामनगरी में आएंगे। बाबू लाल के बेटे भगवती प्रसाद का कहना है कि इस ड्रेस की खास बात यह है कि काफी मुलायम वस्त्र है और रामलला भी मधुर है। मधुर के लिए कपड़ा मुलायम चाहिए, पहनने में अच्छा रहे और देखने में भी सुंदर लगे। उन्होंने आगे कहा कि यह कपड़ा बहुत ही सुंदर है और जब भगवान राम पहनेंगे तो और क्या ही कहा जाए। इसका वर्णन ठाकुरजी ही कर सकेंगे, हम लोग नहीं कर सकेंगे। 

रामलला दिन के रंगों के हिसाब से धारण करते है कपड़े 
भगवती प्रसाद आगे कहते है कि भगवान राम को कितने दिनों तक इंतजार करना पड़ा अब महल में जाने की तैयारी बन रही है और वो भी 2024 तक पहुंच जाएंगे। रामलला की पोशाक से जुड़ी एक और खास बात यह है कि चारों भाइयों के लिए तैयार हो रहा अंग वस्त्र एक जैसा ही है। इसके अलावा छोटे-छोटे बिछौना भी तैयार किया गया है यानी की रामलला और उनके भाई एक ही तरह के वस्त्र धारण करेंगे। इसी बात पर भगवती प्रसाद का कहना है कि परिवार एक हैं तो एक जैसा लगना चाहिए। रविवार का दिन है इसलिए गुलाबी रंग का पोशाक तैयार किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि रामलला दिन के रंगों के हिसाब से कपड़े पहनते है। जैसे रविवार को गुलाबी, सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला। 

पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे पीएम मोदी
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री शाम करीब पांच बजे निर्माण स्थल के अंदर अस्थायी राम मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और फिर निरीक्षण करेंगे। उसके बाद शाम लगभग 6:30 बजे, वह सरयू नदी के किनारे एक आरती देखेंगे, जिसके बाद दीपोत्सव समारोह का कार्यक्रम शुरू होगा। इस साल दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित किया जा रहा है और यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री समारोह में शारीरिक रूप से भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दीपोत्सव, लेजर शो और आतिशबाजी के दृश्य दिखाते हुए एक प्रचार वीडियो जारी किया है। एक भक्ति गीत पर सेट, चालाकी से संपादित वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम के दृश्य भी हैं।

अयोध्या दीपोत्सव को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए CM योगी ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए ये खास निर्देश

अयोध्या में दीपोत्सव के लिए बसाया गया रामायण लोक, रेत पर उकेरे गए चित्र और द्वार निर्माण का काम भी हुआ पूरा

अयोध्या दीपोत्सव को और भी भव्य बनाएंगी ये 16 झांकियां, 22 अक्टूबर को तैयार हो जाएगी रामनगरी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी