खुद गोली खाकर पालतू कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, वफादारी की मिसाल पेश कर तोड़ दिया दम

सुलतानपुर में एक पालतू कुत्ते ने खुद की जान गंवाकर अपने मालिक की जान बचाई। मामले को लेकर पुलिस ने गोली चलाने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी दिख रही है। 

सुलतानपुर: कुत्ता इंसान से भी ज्यादा वफादार होता है और इस कहावत को एक बार फिर से कोतवाली देहात के विकवाजितपुर गांव के एक कुत्ते ने साबित कर दिया है। मालिक के ऊपर चलाई गई गोली को उसने सामने आकर अपने सीने पर ले लिया। उसने खुद की जान को तो गवां दिया लेकिन मालिक को खरोंच तक नहीं आने दिया। 

टीन शेड रखने को लेकर हुआ था पूरा बवाल 
विकवाजितपुर गांव के रहने वाले विशाल श्रीवास्तव गांव के ही बाहर बाग में एक गौशाला का संचालन करते हैं। पशु सेवा के साथ ही वह गोबर के उत्पाद बनाकर भी बेंचते हैं। उनके बाग के पीछे रामबरन पीजी कालेज का निर्माण अंबेडकरनगर निवासी अनिल वर्मा के द्वारा करवाया गया है। रविवार को विशाल पशुशाला के बगल में पुआल रखने के लिए टिनशेड लगवा रहे थे। इस बीच प्रबंधक अनिल मौके पर आए और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामले में अनिल ने 112 डायल कर पुलिस को भी इसकी सूचना दी। 

Latest Videos

पुलिस के जाते ही दोबारा विवाद में फायरिंग
पुलिस के पहुंचते ही विशाल ने निर्माण को रोक दिया। हालांकि पुलिस के वहां से जाते ही दोनों के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। इस बीच विवाद बढ़ने पर अनिल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से विशाल पर फायरिंग कर दी। गोली चलते ही वहां बगल में खड़ा कुत्ता विशाल की जान बचाने के लिए कूदा और गोली उसे लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने विशाल को दौड़ाया लेकिन वह फरार हो गया। आनन-फानन में घायल कुत्ते को गोलाघाट स्थित जिला पशु चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन खून अधिक बह जाने की वजह से वफादार जानवर ने दम तोड़ दिया। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

हारे स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा बना सकती है एमएलसी, 2024 के मद्देनजर एमएलसी की चौथी सीट पर मुस्लिम पर दांव !

कानपुर हिंसा के बाद अलीगढ़ से जुमे की नमाज में भीड़ पर प्रतिबंध की उठी मांग, राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह