सुलतानपुर में सपा नेता का 'तमंचे पर डिस्को', हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

Published : May 26, 2022, 07:30 PM ISTUpdated : May 26, 2022, 07:31 PM IST
 सुलतानपुर में सपा नेता का 'तमंचे पर डिस्को', हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

सार

सुल्तानपुर में सपा नेता एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंगऔर अश्लील डांस करते हुए नज़र आ रहे है। इस मामले की जांच पुलिस की टीम कर रही है।

सुलतानपुर: यूपी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग को लेकर मामले आते रहते है। अब ऐसा ही मामला सुलतानपुर से देखने को मिला है। जहां पर सपा नेता हर्ष फायरिंग कर रहे है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।  दिलचस्प बात ये ही कि वीडियो में जो ऑर्केस्ट्रा नजर आ रहा है वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हंसराज यादव का है।

शादी समारोह में सपा नेता मे किया कारनामा
बता दें कि ये मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के कतकौली गांव का है। जहां करीब 2 सप्ताह पहले बबलू यादव नाम के शख्स यहां शादी समारोह था। इस शादी में ऑर्केस्ट्रा को भी बुलाया गया था। इस शादी समारोह में सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव भी शामिल हुए था। कार्यक्रम को दौरान रंजीत यादव भी स्टेज पर चढ़ गया और तमंचे से दो हर्ष फायरिंग करते हुए अश्लील डांस करने लगा। रंजीत यादव के स्टेज पर डांस करते हुए उसका किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने केस दर्ज कर के कार्रवाई करने की बात कही
हालांकि इस मामले को लेकर जब वीडियो सामने आया तो पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन की बात कही है। एडिशनल एसपी ने बताया कि 'शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कानूनी अपराध है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम जन-मानस के बीच लाइसेंसी असलहे से भी फायरिंग करना नियम के विरुद्ध है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जिस असलहे से फायरिंग हुई है वो लाइसेंसी है या अवैध इसका पता लगाकर आगे कार्रवाई की जाएगी।'

एक जुलाई को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में अगली सुनवाई

सोमवार को होगी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अगली सुनवाई, दो घंटे चली बहस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर