सुलतानपुर में सपा नेता का 'तमंचे पर डिस्को', हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

सुल्तानपुर में सपा नेता एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंगऔर अश्लील डांस करते हुए नज़र आ रहे है। इस मामले की जांच पुलिस की टीम कर रही है।

सुलतानपुर: यूपी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग को लेकर मामले आते रहते है। अब ऐसा ही मामला सुलतानपुर से देखने को मिला है। जहां पर सपा नेता हर्ष फायरिंग कर रहे है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।  दिलचस्प बात ये ही कि वीडियो में जो ऑर्केस्ट्रा नजर आ रहा है वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हंसराज यादव का है।

शादी समारोह में सपा नेता मे किया कारनामा
बता दें कि ये मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के कतकौली गांव का है। जहां करीब 2 सप्ताह पहले बबलू यादव नाम के शख्स यहां शादी समारोह था। इस शादी में ऑर्केस्ट्रा को भी बुलाया गया था। इस शादी समारोह में सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव भी शामिल हुए था। कार्यक्रम को दौरान रंजीत यादव भी स्टेज पर चढ़ गया और तमंचे से दो हर्ष फायरिंग करते हुए अश्लील डांस करने लगा। रंजीत यादव के स्टेज पर डांस करते हुए उसका किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Latest Videos

पुलिस ने केस दर्ज कर के कार्रवाई करने की बात कही
हालांकि इस मामले को लेकर जब वीडियो सामने आया तो पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन की बात कही है। एडिशनल एसपी ने बताया कि 'शादी समारोह में हर्ष फायरिंग कानूनी अपराध है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम जन-मानस के बीच लाइसेंसी असलहे से भी फायरिंग करना नियम के विरुद्ध है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जिस असलहे से फायरिंग हुई है वो लाइसेंसी है या अवैध इसका पता लगाकर आगे कार्रवाई की जाएगी।'

एक जुलाई को होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में अगली सुनवाई

सोमवार को होगी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अगली सुनवाई, दो घंटे चली बहस

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार