आजम, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ समन जारी, 3 अक्टूबर को पेश होने का आदेश

सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी किया है। यह समन अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जारी किया गया है।

रामपुर (Uttar Pradesh). सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी किया है। यह समन अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में जारी किया गया है। बता दें, बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने इस मामले में केस दर्ज कराया था। जिसपर सोमवार को रामपुर के अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश 6 की कोर्ट ने सुनवाई करते हुए समन जारी किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 अक्टूबर 2019 को कोर्ट में पेश होने को कहा है।

इस मामले में भी आ चुका है आजम की पत्नी और बहन का नाम 
इससे पहले फांसी घर की सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में आजम के बड़े बेटे मोहम्मद अदीब खान सहित 37 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल की तहरीर पर थाना गंज में यह केस दर्ज किया गया। 

Latest Videos

बीजेपी नेता ने आजम की पत्नी पर लगाए थे ये आरोप
बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने पिछले दिनों फांसी घर की जमीन पर कब्जे को लेकर रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम ने जमीन की जांच कराई। जांच के बाद जमीन, श्रेणी 7 (सरकारी) जमीन पाई गई। साथ ही यह भी सामने आया कि दो लोगों ने करीब 30 लोगों को ये जमीन बेच दी थी। मामले में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनकी बहन पर आरोप लगाया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts