अयोध्या के रौनाही में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित, 9 सदस्यों के नाम घोषित

सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि आवंटित की गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद, रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और अस्पताल के निर्माण के लिए 'इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन' नाम से एक ट्रस्ट बनाया गया है। इसमें वे खुद संस्थापक ट्रस्टी होंगे। बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी इसके पदेन प्रतिनिधि होंगे। 
 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या के रौनाही में आवंटित जमीन पर मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है। इस ट्रस्ट में नौ सदस्य शामिल किए गए हैं। जिनके नाम आज घोषित कर दिए हैं। यह ट्रस्ट अयोध्या में मिली पांच एकड़ भूमि पर मस्जिद और अन्य जरूरी सुविधाओं का निर्माण करेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते साल नौ नवंबर को राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण करने और मुसलमानों को मस्जिद के लिए अयोध्या में किसी प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था।

फारुकी होंगे ट्रस्ट के अध्यक्ष
सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने बताया कि आवंटित की गई पांच एकड़ जमीन पर मस्जिद, रिसर्च सेंटर, लाइब्रेरी और अस्पताल के निर्माण के लिए 'इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन' नाम से एक ट्रस्ट बनाया गया है। इसमें वे खुद संस्थापक ट्रस्टी होंगे। बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी इसके पदेन प्रतिनिधि होंगे। 

Latest Videos

ट्रस्ट में होंगे 15 सदस्य
श्रीराम जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया था। इस ट्रस्ट में 15 सदस्यों को शामिल किया जाना है, जिसमें से नौ सदस्यों की घोषणा बुधवार को कर दी गई। अतहर हुसैन मस्जिद निर्माण ट्रस्ट के सचिव बनाए गए हैं। कोषाध्यक्ष ट्रस्ट के फैज आफताब मस्जिद निर्माण बनाए गए हैं। मोहम्मद जुनैद सिद्दीकी, शेख सैदुज्जम्मान, मोहम्मद राशिद इमरान अहमद ट्रस्ट के सदस्य होंगे। इसके साथ ही मस्जिद निर्माण ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ट्रस्ट के आधिकारिक प्रवक्ता भी होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल