सुशील कुमार को मिला यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार, कई बार किए गए हैं सम्मानित

सुशील कुमार को सरकार द्वारा यूपीएमआरसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले वह मुख्य विद्युत अभियंता/एलएमआरसी के रूप में भी काम कर चुके हैं। सुशील कुमार ने आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 8:14 AM IST

यूपी: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) में सुशील कुमार को सरकार द्वारा प्रबंध निदेशक (Managing director) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले सुशील कुमार उत्तर प्रदेश मेट्रो के निदेशक संचालन का कार्यभार संभाल रहे थे। 

सुशील कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
इससे पहले, सुशील कुमार ने महाप्रबंधक (ओ एंड एम) और मुख्य विद्युत अभियंता/एलएमआरसी के रूप में काम किया था। इसके बाद परियोजनाओं की शुरुआत के बाद से ही ट्रेनों और सिग्नलिंग के परियोजना प्रबंधन को गति देने में शामिल थे। उन्होंने रेल मंत्रालय में भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए निदेशक-विद्युत और अतिरिक्त महाप्रबंधक के रूप में काम किया है।

कई बार किए जा चुके हैं सम्मानित
सुशील कुमार रेल मंत्रालय से "उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार" और डीएमआरसी के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर कई पुरस्कारों द्वारा उनका सम्मान किया जा चुका है। उन्होंने आईआईटी रुड़की से ग्रेजुएशन और आईआईटी दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद अब सुशील कुमार की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में पहले से अधिक बढ़ गई है।

 

UPMRC एग्जाम: यूपी मेट्रो ने जारी की भर्ती परीक्षा की Answer Key, 17 अप्रैल को हुए थे एग्जाम

Share this article
click me!