मथुरा में मिला कोरोना वायरल का संदिग्ध, 10 दिन पहले ही श्रीलंका से लौटकर आया बिजनेसमैन

चीन में घातक रूप ले चुके कोरोना वायरस की दहशत भारत में भी है। इस बीच गुरुवार को यूपी के मथुरा में कोरोना वायरस का संदिग्ध पीड़ित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। मरीज को तत्काल आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 12:24 PM IST / Updated: Jan 30 2020, 06:08 PM IST

मथुरा (Uttar Pradesh). चीन में घातक रूप ले चुके कोरोना वायरस की दहशत भारत में भी है। इस बीच गुरुवार को यूपी के मथुरा में कोरोना वायरस का संदिग्ध पीड़ित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। मरीज को तत्काल आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। 

कुछ दिन पहले श्रीलंका से लौटकर आया है शख्स
राया थाना क्षेत्र के रेतिया बाजार के रहने वाले रविंद्र कुमार रत्नों का बिजनेस करते हैं। इसके चलते उनका विदेश आना-जाना लगा रहता है। करीब 10 दिन पहले वे श्रीलंका से लौटकर आए। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर वो गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे। जैसे ही उन्होंने डॉक्टर को इस बारे में बताया तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने तुरंत उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

Latest Videos

मथुरा आगरा में देश विदेश से आते हैं पर्यटक
इससे पहले मुंबई में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला था। जिसके बाद आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया। एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड और रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। नोडल प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। स्वाइन फ्लू वाली प्रोटेक्शन किट का डॉक्टर इस्तेमाल करेंगे। बता दें, पर्यटन के लिहाज से आगरा और मथुरा महत्वपूर्ण हैं। रोजाना यहां दुनियाभर से हजारों पर्यटक आते हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज में पहले से ही सभी तैयारियां की गई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना