तबलीगी जमातियों की मोबाइल होगी जब्त, कॉल डिटेल की होगी जांच

Published : Apr 05, 2020, 02:32 PM ISTUpdated : Apr 05, 2020, 02:40 PM IST
तबलीगी जमातियों की मोबाइल होगी जब्त, कॉल डिटेल की होगी जांच

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 3 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े। 275 कोरोना पॉजिटिव के केस। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन की कार्रवाई को सफल बनाने के लिए हमने सभी कदम उठाए। बाहर से आए लोगों की वजह से स्थिति संवेदनशील हुई। तबलीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को चिन्हित किया। इन लोगों ने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास किया। 385 से ज्यादा विदेशी भी इसमें शामिल हैं।

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर मीटिंग के दौरान अधिकारियों से हर जिले में गरीबों को भोजन मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। एक दिन पहले हुई इस मीटिंग में सीएम योगी ने यह भी कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन और अराजकता फैलाना सोची-समझी साजिश है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे लोगों के साथ बेहद सख्ती के साथ पेश आएं। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हर किसी की धर-पकड़ करें। सबके मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल की जांच करें। 

सीएम ने यह भी दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि जांच के दौरान तबलीगी जमात में शामिल होने वालों के सभी सामान की भी बारीकी से जांच करें। कुछ भी आपत्तिजनक मिलने पर उसे जब्त कर लें। जिन जगहों पर ऐसे लोग ठहरे हैं, उनकी सफाई पर विशेष ध्यान दें।

तबलीगी जमात को लेकर कही यह बात
मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों से कहा कि अगर तबलीगी जमात का मामला सामने न आता तो हम यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सफल हो गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 132 संक्रमित मामले सिर्फ जमात से सामने आए हैं। 

तीन दिन में बढ़े सबसे ज्यादा रोगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 3 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े। 275 कोरोना पॉजिटिव के केस। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन की कार्रवाई को सफल बनाने के लिए हमने सभी कदम उठाए। बाहर से आए लोगों की वजह से स्थिति संवेदनशील हुई। तबलीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को चिन्हित किया। इन लोगों ने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास किया। 385 से ज्यादा विदेशी भी इसमें शामिल हैं।

(फाइल फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां