तबलीगी जमातियों की मोबाइल होगी जब्त, कॉल डिटेल की होगी जांच

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 3 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े। 275 कोरोना पॉजिटिव के केस। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन की कार्रवाई को सफल बनाने के लिए हमने सभी कदम उठाए। बाहर से आए लोगों की वजह से स्थिति संवेदनशील हुई। तबलीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को चिन्हित किया। इन लोगों ने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास किया। 385 से ज्यादा विदेशी भी इसमें शामिल हैं।

Ankur Shukla | Published : Apr 5, 2020 9:02 AM IST / Updated: Apr 05 2020, 02:40 PM IST

लखनऊ ( Uttar Pradesh) । सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर मीटिंग के दौरान अधिकारियों से हर जिले में गरीबों को भोजन मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। एक दिन पहले हुई इस मीटिंग में सीएम योगी ने यह भी कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन और अराजकता फैलाना सोची-समझी साजिश है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे लोगों के साथ बेहद सख्ती के साथ पेश आएं। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हर किसी की धर-पकड़ करें। सबके मोबाइल जब्त कर कॉल डिटेल की जांच करें। 

सीएम ने यह भी दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि जांच के दौरान तबलीगी जमात में शामिल होने वालों के सभी सामान की भी बारीकी से जांच करें। कुछ भी आपत्तिजनक मिलने पर उसे जब्त कर लें। जिन जगहों पर ऐसे लोग ठहरे हैं, उनकी सफाई पर विशेष ध्यान दें।

Latest Videos

तबलीगी जमात को लेकर कही यह बात
मुख्यमंत्री ने सांसदों और विधायकों से कहा कि अगर तबलीगी जमात का मामला सामने न आता तो हम यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सफल हो गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 132 संक्रमित मामले सिर्फ जमात से सामने आए हैं। 

तीन दिन में बढ़े सबसे ज्यादा रोगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 3 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बढ़े। 275 कोरोना पॉजिटिव के केस। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन की कार्रवाई को सफल बनाने के लिए हमने सभी कदम उठाए। बाहर से आए लोगों की वजह से स्थिति संवेदनशील हुई। तबलीगी जमात से जुड़े 1499 लोगों को चिन्हित किया। इन लोगों ने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने का प्रयास किया। 385 से ज्यादा विदेशी भी इसमें शामिल हैं।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों