प्रेमी की सगाई से आहत थी शिक्षिका, मरने के पहले लिखा 'मैं जिंदा लाश बनकर रह गई हूं'

Published : Dec 16, 2019, 08:40 AM ISTUpdated : Dec 16, 2019, 08:41 AM IST
प्रेमी की सगाई से आहत थी शिक्षिका, मरने के पहले लिखा 'मैं जिंदा लाश बनकर रह गई हूं'

सार

बीते चार सालों से दोनों में प्रेम संबंध था। सात दिसंबर को रोहित की सगाई दूसरी लड़की से हो गई। रोहित की सगाई से आहत प्रीति ने उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया, लेकिन वाट्सएप पर बात होती रही। बाद में प्रीति ने फिर नंबर अनब्लाक कर दिया। 11 दिसंबर को दोनों ने मिलने का समय तय किया। लहुराबीर स्थित एक स्कूल के समीप दोनों की मुलाकात हुई। वहां से दोनों संस्कृत महाविद्यालय तक साथ आए

वाराणसी (उत्तर प्रदेश ) । तेलियाबाग के रंगिया महाल इलाके की रहने वाली शिक्षिका प्रीति प्रजापति की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वह अपने प्रेमी रोहित की सगाई होने से आहत थी। 11 दिसंबर को घर से गायब होने से पहले प्रीति ने अपने प्रेमी से मुलाकात भी की थी। चौबेपुर क्षेत्र के ढकवां गांव के सामने गंगा किनारे लाश बीते शुक्रवार को उतराई मिली थी। पुलिस को रोहित के मोबाइल से प्रीति की कई तस्वीरें और मैसेज मिले। प्रीति की डायरी में भी रोहित को लेकर तमाम शायरी लिखी थी। प्रीति का अंतिम मैसेज रोहित को 'मैं जिंदा लाश बनकर रह गई हूं'।

ऐसे प्रेमी के घर पहुंची पुलिस
दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप को लेकर एसएसपी ने स्वयं कमान संभाली। प्रीति के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकलवाई। छह दिसंबर की रात प्रीति ने एक मोबाइल नंबर पर लगभग चार घंटे तक बात की थी। लापता होने वाले दिन 11 दिसंबर को भी उस नंबर पर बात हुई थी। पुलिस को शक हुआ और मोबाइल नंबर के आधार पर रोहित को पकड़ा। रोहित चौक के छत्ताले इलाके में रहता है और बुलानाला में उसकी स्टेशनरी की दुकान है। पुलिस हिरासत में रोहित ने पूछताछ में बताया कि कालेज में दोनों ने साथ पढ़ाई की थी। 

वाट्सएप पर करती थी बात
बीते चार सालों से दोनों में प्रेम संबंध था। सात दिसंबर को रोहित की सगाई दूसरी लड़की से हो गई। रोहित की सगाई से आहत प्रीति ने उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया, लेकिन वाट्सएप पर बात होती रही। बाद में प्रीति ने फिर नंबर अनब्लाक कर दिया। 11 दिसंबर को दोनों ने मिलने का समय तय किया। लहुराबीर स्थित एक स्कूल के समीप दोनों की मुलाकात हुई। वहां से दोनों संस्कृत महाविद्यालय तक साथ आए। वहां से रोहित अपने घर चला गया और प्रीति अपने। आशंका है कि वहां से प्रीति राजघाट के लिए निकली और वहां उसने पुल से गंगा में छलांग लगा दी।

लापरवाही पर दारोगा सस्पेंड
चेतगंज थाने पर तैनात दारोगा राजू कुमार राय को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रीति के लापता होने की सूचना लेकर उसके पिता प्रेमनाथ प्रजापति ने दारोगा से मिले थे। राजू उस समय तेलियाबाग चौकी का प्रभार देख रहे थे। पिता की तहरीर पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा