आठवीं क्लास की अंग्रेजी पढ़ने में मैडम जी फेल, डीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

उन्नाव के डीएम की क्लास में मैडम जी फेल हो गई हैं। डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापिका से आठवीं क्लास की अंग्रेजी पढ़ने को कहा तो वह नहीं पढ़ सकी। जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया है

उन्नाव(Uttar Pradesh ). यूपी में बेसिक शिक्षा बदहाल है। यहां आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमे प्राथमिक विद्यालयों में तैनात टीचर की पोल खुल रही है। हाल ही में प्रतापगढ़ के डीएम द्वारा पूंछने पर 17 का पहाड़ा अध्यापक द्वारा न सुना पाने का मामला सामने आया था। अब उन्नाव के डीएम की क्लास में मैडम जी फेल हो गई हैं। डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात अध्यापिका से आठवीं क्लास की अंग्रेजी पढ़ने को कहा तो वह नहीं पढ़ सकी। जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

शुक्रवार को उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के निरीक्षण में उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरा में पठन-पाठन की पोल खुल गई। उन्होंने दो महिला शिक्षकों से अंग्रेजी पढ़ने के लिए कहा तो एक ने अटकते जुबान में शब्दों को सुनाया तो दूसरी शिक्षिका चश्मा न होने का बहाना बनाया। जब अफसरों ने उन्हें चश्मा थमा दिया तो मैडम जी एक भी शब्द नहीं पढ़ सकीं। जिसके बाद नाराज डीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

Latest Videos

अध्यापिका सस्पेंड, बीएसए से जवाब तलब 
ट्रांस गंगा सिटी से लौटते समय डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय एसपी एमपी वर्मा के साथ सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरा पहुंच गए। डीएम ने यहां आठवीं कक्षा की छात्राओं से कुछ आसान सवाल किए। लेकिन बच्चे जवाब नहीं सके। इसके बाद डीएम ने सहायक अध्यापिका राजकुमारी से अंग्रेजी की किताब पढ़ने को कहा। उन्होंने अटकते हुए पढ़ना शुरू किया तो डीएम नाराज हो उठे। उन्होंने तत्काल राजकुमारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने प्रधान शिक्षिका सुशीला को किताब पढ़ने के लिए बुलाया। उन्होंने चश्मा न होने का बहाना बनाया। इस पर अफसरों ने उन्हें चश्मा थमाया। लेकिन वह भी किताब सही तरीके से नहीं पढ़ सकीं। इस पर डीएम का पारा चढ़ गया। डीएम ने बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय से जवाब तलब किया है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?