कर्नाटक के हुबली में आयोजित हुए 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2023 में लोकगीत श्रेणी में यूपी की टीम को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। बता दें कि इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नाटक के हुबली में आयोजित हो रहे 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2023 में लोकगीत श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोक सॉन्ग कैटेगरी में प्रथम स्थान पाने पर टीम यूपी के सभी सदस्यों को बधाई दी है। बता दें कि सीएम योगी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि युवा साथियों ने हमारी लोक संस्कृति का राष्ट्रीय पटल पर मानवर्धन किया है। उन्होंने आगे लिखा कि कर्नाटक के हुबली में आयोजित 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2023 में उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान एवं प्रतिभावान युवा साथियों ने लोकगीत श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर हमारी लोक संस्कृति को राष्ट्रीय पटल पर उतारा है।
महोत्सव में कई विषयों पर की गई चर्चा
सीएम योगी ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम को बधाई दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया था। इस वर्ष महोत्सव का थीम 'विकसित युवा, विकसित भारत' था। वहीं इस महोत्सव के दौरान जलवायु परिवर्तन, इनोवेशन, स्वास्थ्य और शांति के विविध क्षेत्रों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही एक विशेष योगथन का भी आयोजन किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से 7,500 युवा इस महोत्सव में शामिल होने के लिए कर्नाटक के हुबली धारवाड़ पहुंचे थे।
पीएम मोदी ने जनता को दिया खास संदेश
वहीं पीएम मोदी के शहर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने सड़कों पर लोगों के साथ रोड शो किया। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस तेजी से बदलती दुनिया में स्वामी विवेकानंद के दो संदेश हर युवा के जीवन का हिस्सा होने चाहिए। ये दो संदेश हैं- संस्थाएं और नवाचार। वहीं महोत्सव का विषय 'विकसित युवा - विकसित भारत' था। जो देश के हिस्सों से विविध संस्कृतियों को एक आम मंच पर लाता है। साथ ही प्रतिभागियों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना में एकजुट करता है। बता दें कि 12 से 16 जनवरी तक केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा कर्नाटक सरकार के सहयोग से हुबली-धारवाड़, कर्नाटक में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।