
फिरोजाबाद (Uttar Pradesh). कीमत आसमान छूने के बाद प्याज कभी सोने की दुकान पर बिकी, तो कहीं लोन पर प्याज दिया गया। इस बीच एक यूपी के फिरोजाबाद से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक मंदिर में प्याज की सैकड़ों बोरियां रखी दिख रही हैं। गौर करने वाली बात ये है कि प्याज की वजह से मंदिर में किसी को प्रवेश भी नहीं करने दिया गया।
क्या है पूरा मामला
मामला फिरोजाबाद शहर मंडी का है। यहां मौजूद मंदिर में प्याज की सैकड़ों बोरियां रखी मिली। प्याज की वजह से मंदिर में पूजा करने आए भक्तों को बाहर से ही वापस कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने जब इसकी शिकायत की। मामला मीडिया में आने के बाद प्याज को बोरियों को आनन फानन में मंदिर में हटवाया गया।
क्यों मंदिर में रखी गई थी प्याज
मंडी समिति के सचिव ने इस पर सफाई देते हुए कहा, प्रदेश सरकार ने प्याज की बढ़ी कीमतों को देखते हुए
रियायती दरों पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराने के लिए जिले की सभी मंडी समितियों के अलावा जिला मुख्यालयों पर प्याज रखवाई गई। मंडी में जगह नहीं होने की वजह से मंदिर में प्याज रखवा दी गई। ताकि उसे बरसात में भीगने और खराब होने से बचाया जा सके। हालांकि, मंडी में जगह बनाने के बाद मंदिर से प्याज हटवा ली गई। इस दौरान मंदिर में सिर्फ इसलिए किसी को प्रवेश नहीं दिया गया क्योंकि प्याज चोरी मामले कई जिलों से सामने आ चुके हैं।
प्याज लहसुन से बनाई गई थी भगवान की प्रतिमा
बता दें, अभी कुछ दिन पहले ही प्याज की बढ़ी कीमतों के विरोध में झांसी की एक छात्रा ने प्याज-लहसुन से भगवान की प्रतिमा बनाई थी। उसका कहना था कि इतने महंगे प्याज को खा तो नहीं सकते, क्यों न इसकी पूजा ही की जाए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।