जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा भालू, चार लोगों पर किया अटैक, दहशत में दो गांव के लोग

ग्रामीणों तथा परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल की देखरेख में ग्रामीणों का  उपचार चल रहा है। वहीं, आरोप है कि सूचना देने के तीन घंटे बाद भी वन विभाग के लोग नहीं आए। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 1:27 PM IST

मिर्जापुर (Uttar Pradesh)  ।  जंगल से भटक कर आए भालू ने खेत की ओर गए कुछ ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से भालू को जंगल की ओर भगाया। अहुगीकलां और वीरपुर गांव में भालू देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा है।

यह है पूरा मामला
हलिया थाना क्षेत्र अहुगीकला गांव निवासी बसई गुप्ता (45) व सुमन (15) शौच के लिए घर से बाहर सीवान की ओर गए थे  जंगल की ओर से पहुंचे भालू ने दोनों के ऊपर हमला कर दिया। बचाव के लिए पहुंचे वीरपुर गांव निवासी हरी कोल (60) व छोटू मौर्य (11) के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया।

तीन घंटे बाद भी नहीं आए वन विभाग के कर्मचारी
ग्रामीणों तथा परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल की देखरेख में ग्रामीणों का  उपचार चल रहा है। वहीं, आरोप है कि सूचना देने के तीन घंटे बाद भी वन विभाग के लोग नहीं आए। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!