जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा भालू, चार लोगों पर किया अटैक, दहशत में दो गांव के लोग

Published : Jun 11, 2021, 06:57 PM IST
जंगल से भटक कर गांव में पहुंचा भालू, चार लोगों पर किया अटैक, दहशत में दो गांव के लोग

सार

ग्रामीणों तथा परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल की देखरेख में ग्रामीणों का  उपचार चल रहा है। वहीं, आरोप है कि सूचना देने के तीन घंटे बाद भी वन विभाग के लोग नहीं आए।   

मिर्जापुर (Uttar Pradesh)  ।  जंगल से भटक कर आए भालू ने खेत की ओर गए कुछ ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। हालांकि ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से भालू को जंगल की ओर भगाया। अहुगीकलां और वीरपुर गांव में भालू देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा है।

यह है पूरा मामला
हलिया थाना क्षेत्र अहुगीकला गांव निवासी बसई गुप्ता (45) व सुमन (15) शौच के लिए घर से बाहर सीवान की ओर गए थे  जंगल की ओर से पहुंचे भालू ने दोनों के ऊपर हमला कर दिया। बचाव के लिए पहुंचे वीरपुर गांव निवासी हरी कोल (60) व छोटू मौर्य (11) के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया।

तीन घंटे बाद भी नहीं आए वन विभाग के कर्मचारी
ग्रामीणों तथा परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल की देखरेख में ग्रामीणों का  उपचार चल रहा है। वहीं, आरोप है कि सूचना देने के तीन घंटे बाद भी वन विभाग के लोग नहीं आए। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप