कन्नौज में घर पहुंचा शहीद कुलदीप मिश्र का पार्थिव शरीर, नम आंखों से लोगों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

कुलदीप का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्राम वासियों की मौजूदगी देखने को मिली। सभी ने भारत माता की जय और कुलदीप मिश्रा अमर रहे के नारे लगाए। इसी के साथ कुलदीप के पार्थिक शरीर को अग्नि के हवाले किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 11:27 AM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छिबरामऊ के नौली गांव के निवासी कुलदीप का निधन होने के बाद उनका पार्थिक शरीर गांव पहुंचा। कुलदीप मिश्र तकरीबन 4 माह पहले कश्मीर के तंगधार में ड्यूटी के दौरान हिमपात होने से घायल हो गए थे, इसके बाद से उनका इलाज लखनऊ के सैनिक अस्पताल में चल रहा था। हालांकि बीती रात में उनका देहांत हो गया। 

कुलदीप के निधन का समाचार मिलते ही पूरा क्षेत्र हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। कुलदीप के दो बच्चे भी हैं। फतेहगढ़ की सिख रेजीमेंट से इस दौरान आए कमांडेंट चमकौर सिंह, हवलदार गुरुवार सिंह और अन्य सैनिकों ने कुलदीप के पार्थिक शरीर पर तिरंगा डाला और राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

कुलदीप का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया। इस दौरान सैकड़ों ग्राम वासियों की मौजूदगी देखने को मिली। सभी ने भारत माता की जय और कुलदीप मिश्रा अमर रहे के नारे लगाए। इसी के साथ कुलदीप के पार्थिक शरीर को अग्नि के हवाले किया गया। इस दौरान वहां क्षेत्रीय विधायक अर्चना पांडे भी पहुंची। उन्होंने परिजनों को साहस दिया। इसी के साथ वहां पर प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम और क्षेत्राधिकारी की भी मौजूदगी रही। 
 

सीएम योगी ने परिजनों को दिए 50 लाख 
कुलदीप मिश्रा के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है। इसी के साथ उन्होंने शहीद कुलदीप के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। परिवार में एक सदस्य को नौकरी और एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर किए जाने का ऐलान भी वहां किया गया है। 

नम हुईं सभी की आखें
जिस दौरान शहीद का पार्थिक शरीर गांव पहुंचा तो सभी की आंखे नम हो गई। खासा संख्या में लोगों की मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिली। लोगों ने भारत माता की जय और कुलदीप मिश्रा अमर रहे के नारे भी लगाए। सभी की मौजूदगी में पार्थिव शरीर को अग्नि के हवाले किया गया। 

अमित शाह की फोटो से छेड़छाड़ रिटायर्ड फौजी को पड़ी भारी, पुलवामा अटैक को लेकर की थी टिप्पणी

Share this article
click me!