
एटा (Uttar Pradesh) । युवक-युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले। मृतकों की शिनाख्त चचेरे भाई-बहन के रूप में हुई। मौके से सिंदूर की डिब्बी भी बरामद हुई। साथ ही युवती की मांग भी भरी हुई थी। इससे संदेह हो रहा है कि मरने से पहले शायद दोनों ने विवाह किया था। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या या ऑनर किलिंग को लेकर जांच कर रही है। यह घटना बागवाला थाना क्षेत्र के खड़उआ गांव की है।
यह है पूरा मामला
बागवाला थाना क्षेत्र के खड़उआ गांव निवासी चचेरे भाई-बहन एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। मंगलवार देर रात दोनों घर से गायब हो गए थे। इन दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी युगल का शव गांव में स्थित ट्यूबवेल के पास में एक पेड़ पर संदिग्ध हाल में फांसी पर लटका मिला। जिस स्थान पर शव मिला है वहां सिंदूर की डिब्बी, मोमबत्ती का टुकड़ा बरामद हुआ है।
आत्महत्या या हत्या!
जांच में यह बात सामने आई कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। घरवाले इस प्रेम प्रसंग का विरोध करते थे। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया परिजनों के विरोध के चलते युवक-युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला लगता है। लेकिन, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम को मौके से सिंदूर की डिब्बी बरामद हुई है। वहीं, युवती की मांग भी भरी हुई थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने मरने से पहले शादी रचाई थी।
एसपी ने कही ये बातें
एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक-युवती के शव बरामद हुए हैं। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। आत्महत्या या ऑनर किलिंग के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि घटना की विवेचना जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।