गोरखपुर: दुल्हन करती रह गई दूल्हे का इंतजार, शादी के दिन लड़के वालों ने युवती के भाई से रख दी ऐसी मांग

गोरखपुर में एक भाई ने अपनी0 बहन की शादी को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन लड़के वालों ने शादी से पहले ही ऐसी मांग रख दी कि उसे पूरा नहीं कर पाए। दुल्हन समेत उसका पूरा परिवार शादी वाले दिन बारात का इंतजार करता रहा गया।

Hemendra Tripathi | Published : Jun 14, 2022 5:34 AM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले गोरखपुर (Gorakhpur) के बड़हलगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के दिन दुल्हन पूरी रात दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हे पक्ष की तरफ से बारात ही लेकर नहीं आया गया। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि लड़के वालों ने लड़की पक्ष से दहेज के लिए कुछ पैसे मांगे थे। जिसे लड़की के घरवाले देने में असमर्थ थे। बीते रविवार को शादी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। दुल्हन पक्ष के लोग बारातियों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन दूल्हा और बारात दोनों में से कोई नहीं पहुंचा।

दूल्हा पक्ष ने शादी से पहले मांगे तीन लाख रुपए
जानकारी के मुताबिक 12 जून रविवार को पोहिला गांव के निवासी अजय यादव के दरवाजे में बारात आनी थी। पोहिला के निवासी अजय यादव की बहन शिल्पा यादव की शादी थी। बारात गोला थाना क्षेत्र के निवासी बांकेलाल यादव के बेटे प्रदीप यादव की आनी थी। शादी को लेकर लड़की वालों की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन तय समय पर जब बारात नहीं पहुंची तो गांव वाले और बारात का इंतजार कर रहे लड़की पक्ष के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बारात के न आने से सबसे ज्यादा आहत शिल्पा यादव को लगा। वह पूरी तरह से टूट गई। लड़की के भाई अजय यादव ने कहा कि बारातियों से जो भी सामान तय था। वो सब उनको दिया गया। लेकिन तीन लाख वो मांग रहे थे। जो कि मैं देने में असमर्थ था इसी कारण बारात मेरे दरवाजे पर नहीं आई।

Latest Videos

दुल्हन के भाई ने लड़के पक्ष के खिलाफ दी तहरीर
इस घटना के बाद 13 जून सोमवार की सुबह दुल्हन का भाई अजय यादव बड़हलगंज कोतवाली में दूल्हे पक्ष के खिलाफ तहरीर देने पहुंचा। इस दौरान उसने कहा कि तय सामान दूल्हे को  दिया जाता। लेकिन तीन लाख कि वह मांग कर रहे थे। जिसे देने में हम असमर्थ थे। इसी कारण वो दरवाजे पर बारात लेकर नहीं आए। वहीं कोतवाल मधु नाथ मिश्रा ने कहा कि दुल्हन के भाई की तहरीर पर दूल्हे प्रदीप यादव और उसके पिता बांकेलाल यादव सहित 5 लोगों पर धारा 406 व 3/4 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

भयंकर शादियांः 2 रसगुल्ले की वजह से टूट गई शादी, विवाद हुआ किसी तीसरे के बीच लेकिन डिसीजन लिया दुल्हन ने..

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev