COVID-19 से फीका हुआ त्यौहारों का रंग, पंडालों में नहीं विराजेंगे गजानन; मुहर्रम में ताजिये पर भी रोक

Published : Aug 20, 2020, 01:18 PM IST
COVID-19 से फीका हुआ त्यौहारों का रंग, पंडालों में नहीं विराजेंगे गजानन; मुहर्रम में ताजिये पर भी रोक

सार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर यूपी पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं।

लखनऊ(Uttar Pradesh). कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी में गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर यूपी पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए हैं। DGP द्वारा जारी किए गए निर्देश के तहत इस साल गणेश चतुर्थी में पूजा पंडालों में मूर्ति स्थापना पर रोक रहेगी। साथ ही शोभा यात्रा, जुलूस, झांकी पर भी पाबंदी रहेगी। मोहर्रम पर भी जुलूस और ताज़िए निकालने पर रोक रहेगी। इस संबंध में जिला पुलिस कप्तानों को धर्मगुरुओं, ताजियेदारों से संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने अपने आदेश में सभी जिला कप्तानों को कहा है कि कोरोना के चलते केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करवाया जाए। धारा 144 का सख़्ती से पालन करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई 
डीजीपी के आदेश में कहा गया है कि संवेदनशील स्थानों की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर अफ़वाह और भड़काऊ पोस्ट डालने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। आदेश में कहा गया है कि इलाके के पहले से चिन्हित अपराधी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। 

ताजिया जुलूस निकालने पर पाबंदी 

डीजीपी ने कहा है कि किसी भी सूरत में कोविड-19 के लिए जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन न हो।लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाये। इतना ही नहीं गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा पंडालों में मूर्ति की स्थापना न हो और किसी भी तरह के शोभा यात्रा या जुलुस निकालने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने कहा है कि गणेश पूजन लोग सादगी से घरों पर ही मनाएं इसके लिए प्रेरित किया जाए। मोहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार के जुलूस और ताजिया निकलने की अनुमति न ली जाए। इस बारे में धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन करवाया जाए।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

5 तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था मथुरा हादसा: खरोंच-खरोंच कर पॉलिथीन में भरे शवों के टुकड़े
आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं