14 जनवरी से शुरू हो सकता है गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य, मिट्टी जांच का काम हुआ पूरा

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद करीब आ चुकी है। इससे पहले मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण की तैयारी भी अब तेज हो गई है। आपको बता दें कि मेरठ में हापुड़ रोड स्थित बिजौली से गंगा एक्सप्रेस वे की शुरुआत होनी है। संभावना है कि अगले सप्ताह मकर संक्रांति से गंगा एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (yogi government) आने के बाद केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश के भीतर तेजी के साथ कई एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट्स, अस्पतालों का निर्माण कराया गया। इस बीच अब यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद करीब आ चुकी है। इससे पहले मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे (ganga express way) के निर्माण की तैयारी भी अब तेज हो गई है। आपको बता दें कि मेरठ में हापुड़ रोड स्थित बिजौली से गंगा एक्सप्रेस वे की शुरुआत होनी है। चयनित निर्माण एजेंसी की ओर से मिट्टी जांच का काम पूर्ण कर लिया गया है। अब जल्द ही सही मौके पर निर्माण कार्य होगा। संभावना है कि अगले सप्ताह मकर संक्रांति (Makar sankranti) से गंगा एक्सप्रेस वे का काम शुरू हो जाएगा।

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाली गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाहजहांपुर में किया था। तब से जिले में निर्माण के लिए यूपीडा से चयनित एजेंसी ने मिट्टी जांच की कार्रवाई शुरू कर दी थी। हापुड़ रोड स्थित बिजौली में निर्माण एजेंसी की ओर से करीब एक सप्ताह से मिट्टी जांच का काम किया जाता रहा। एजेंसी ने मेरठ के बिजौली से लेकर हापुड़ जिले की सीमा तक का मिट्टी जांच के लिए सैंपल ले लिया। अब जल्द मिट्टी जांच के आधार पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Latest Videos

मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा 594 किलोमीटर का होगा। किठौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हापुड़ रोड में यह बिजौली से शुरू होकर 11 जिलों से होता हुआ प्रयागराज पहुंचेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, निर्माण एजेंसी ने बताया है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए कंपनी तेजी से कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र के ग्रामीणों में इसको लेकर काफी खुशी देखी जा रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh