माघ मेला के पहले संगम पहुंचे डिप्टी सीएम ने इस तरह देखा जल, कहा निर्मल हैं गंगा


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गंगा में कुंभ की तरह ही पर्याप्त मात्रा में जल छोड़ा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और संतों को स्नान में कोई दिक्कत नहीं होगी।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । 10 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संगम तट पर आचमन कर कहा कि गंगा का जल निर्मल है। 

कुंभ की तरह छोड़ा जा रहा जल
डिप्टी सीएम ने कहा कि गंगा में कुंभ की तरह ही पर्याप्त मात्रा में जल छोड़ा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और संतों को स्नान में कोई दिक्कत नहीं होगी।

Latest Videos

पुलिस के व्यवहार पर विशेष निर्देश
निरीक्षण के बाद इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइसीसीसी) सभागार में विभागों के अधिकारियों संग बैठक की। पुलिस अधिकारियों से कहा कि पुलिस का व्यवहार सभ्य एवं शालीन हो। इसके लिए प्रशिक्षित करने को कहा। दुकानें उजाडऩे की शिकायत पर कहा कि किसी को उजाडऩे से पहले उसकी दूसरी जगह व्यवस्था कर दें।

मीटिंग में दिए यह भी निर्देश
-कल्पवासियों को न हो किसी तरह की दिक्कत।
-किसी भी हाल में कोई खुले में शौच न करें। 
-पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था की जाए। 
-कल्पवासियों को घाटों के पास ही बसाएं। 
-गंदे नाले का पानी गंगा में नहीं गिरना चाहिए
-अलाव की खास व्यवस्था करें। 
-साफ-सफाई पर रहना चाहिए विशेष ध्‍यान।
-10 जनवरी के पहले ही सारी व्यवस्था कर लें।

कुंभ की तरह मेले को सफल बनाने पर जोर
गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अफसरों से कहा कि गंदे नाले का पानी गंगा में नहीं गिरना चाहिए। कुंभ मेले की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई है। इसी तरह माघ मेले को भी सफल बनाएं।

मौसम के पूर्वानुमान को भी जाना
मौसम के पूर्वानुमान की भी अफसर जानकारी रखें। बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में ही उचित व्यवस्था कर लें। जल निगम के अफसरों को स्वच्छ जल की आपूर्ति के निर्देश दिए। अफसरों से कहा कि शार्ट सर्किट न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। वायरिंग सही तरीके कराएं।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह