22 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, 19 मई को रवाना होगा पहला जत्था

श्री हेमकुंड साहिब के लिए 22 मई से यात्रा आरंभ हो रही है। इसके लिए पहला जत्था 19 मई को रवाना होगा। इसको लेकर तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। जत्थे को रवाना करने के दौरान वहां राज्यपाल और सीएम भी मौजूद रहेंगे।

Gaurav Shukla | Published : May 13, 2022 12:23 PM IST

ऋषिकेश: सिखों के प्रमुख तीर्थ और उत्तराखंड के पांचवें धाम की रूप में पहचान रखने वाले श्री हेमकुंड साहिब के लिए 22 मई से यात्रा आरंभ हो रही है। इसके लिए पहला जत्था 19 मई को ऋषिकेश से रवाना होगा। इस यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

22 मई को खुल रहे हैं कपाट
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने इसको लेकर जानकारी साझा की। इस साल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुल रहे हैं। इस यात्रा को लेकर तमाम तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। यात्रा के पैदल मार्ग को खोलने का काम भी आखिरी चरण में हैं। उन्होंने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब के लिए यात्रियों का पहला जत्था ऋषिकेश से 19 मई को रवाना होगा। 

Latest Videos

राज्यपाल और सीएम रहेंगे मौजूद 
इस पहले जत्थे को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) सरदार गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी पंच प्यारों की अगुवाई में रवाना करेंगे। जत्थे के प्रस्थान करने से पहले दरबार हाल में कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान कीर्तनी रागी जत्थे तथा हेमकुंड साहिब गुरमत संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। इस बीच धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी वहां शिरकत करेंगे। इसमें निर्मल आश्रम, जयराम अन्न क्षेत्र, श्री भरत मंदिर, मधुबन आश्रम, नानकमत्ता गुरुद्वारा व सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। यात्रा के मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, सुबोध उनियाल व महापौर अनीता मम्मी भी शामिल होंगे। 

आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल है। यहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। कहा जाता है कि हेमकुंड साहिब की खोज 1934 में हुई थी। इसका जिक्र डिवाइन हेरिटेज ऑफ हेमकुंड साहिब एंड वर्ल्ड हेरिटेज ऑफ वैली ऑफ फ्लावर किताब में भी मिलता है। 

उत्तराखंड: बर्फ हटाकर रास्ता साफ करने में जुटी सेना, 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts