12वीं के स्टूडेंट पर आया टीचर का दिल, घर से लेकर हुई फरार, 7 साल से पढ़ा रही थी ट्यूशन

पिता के मुताबिक एक मार्च को टीशर्ट खरीदने की बात कहकर दिन में 11:30 बजे बेटा घर से निकला, शाम को छह बजे तक वह घर नहीं लौटा तो फोन करने पर मोबाइल बंद मिलने लगा। बेटे की तलाश में पूरा परिवार जुट गया। इस बीच पता चला कि वह अपनी शिक्षिका के साथ निकला था।

गोरखपुर (Uttar Pradesh)। एक स्टूडेंट पर टीचर का दिल आ गया। प्यार परवाना चढ़ा तो बहला फुसलाकर उसे लिवाकर फरार हो गई। वह रामगढ़ ताल इलाके के एक मशहूर स्कूल में 12वीं का स्टूडेंट था, जिसके साथ भागने वाली टीचर उसे स्कूल के बाद घर पर भी सात साल से ट्यूशन पढ़ाती थी। गुरू-शिष्य के रिश्ते को कंलिकत करने वाली इस घटना के सामने आने पर स्कूल से लेकर घर तक हड़कंप मचा है। छात्र के पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। 

इस तरह पढ़ाना शुरू की थी ट्यूशन
रामगढ़ताल इलाके के आजाद नगर रुस्तमपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर का वह इकलौता बेटा है। पहले उसे शिक्षिका की बड़ी बहन पढ़ाती थी। बाद में वह एक दूसरे स्कूल में प्रिंसिपल हो गईं, लिहाजा छात्र के स्कूल में पढ़ाने वाली उसकी छोटी बहन ने उसे ट्यूशन देना शुरू कर दिया था।

Latest Videos

सात साल से पढ़ा रही थी ट्यूशन
इस समय प्रॉपर्टी डीलर का बेटा रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं का छात्र है। छात्र के घर से थोड़ी दूर पर शिक्षिका का मकान है, वह उसे पिछले सात साल से यहां ट्यूशन पढ़ रहा रही थी।

इस तरह घर से निकला था स्टूडेंट
पिता के मुताबिक एक मार्च को टीशर्ट खरीदने की बात कहकर दिन में 11:30 बजे बेटा घर से निकला, शाम को छह बजे तक वह घर नहीं लौटा तो फोन करने पर मोबाइल बंद मिलने लगा। बेटे की तलाश में पूरा परिवार जुट गया। इस बीच पता चला कि वह अपनी शिक्षिका के साथ निकला था।

ऐसे हुई परिवार वालों को जानकारी
घरवालों ने शिक्षिका के घर जाकर जानकारी जुटाने की कोशिश की तो वह भी लापता मिली। बड़ी बहन ने भरोसा दिया कि जल्द ही दोनों को तलाश कर उनके बेटे को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी है। पिता ने शुक्रवार को दोबारा थानेदार से मुलाकात की तो उन्होंने शिक्षिका की परिवारीजनों को शनिवार को थाने पर बुलाया और पूछताछ की।

खाते से छात्र ने निकाले हैं रुपये
छात्र अपने साथ एटीएम कार्ड भी ले गया है। उससे एक और दो मार्च को उसने 52 हजार रुपये की खरीदारी की है। जानकारी के बाद पिता ने उसका कार्ड बंद कर दिया है। 

पुलिस ने कही ये बातें
रामगढ़ताल इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि छात्र के स्कूल की शिक्षिका ही उसे अपने साथ बहला कर ले गई है। शिक्षिका के परिवारीजनों को बुलाया गया है, जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath