12वीं के स्टूडेंट पर आया टीचर का दिल, घर से लेकर हुई फरार, 7 साल से पढ़ा रही थी ट्यूशन

Published : Mar 07, 2020, 06:23 PM IST
12वीं के स्टूडेंट पर आया टीचर का दिल, घर से लेकर हुई फरार, 7 साल से पढ़ा रही थी ट्यूशन

सार

पिता के मुताबिक एक मार्च को टीशर्ट खरीदने की बात कहकर दिन में 11:30 बजे बेटा घर से निकला, शाम को छह बजे तक वह घर नहीं लौटा तो फोन करने पर मोबाइल बंद मिलने लगा। बेटे की तलाश में पूरा परिवार जुट गया। इस बीच पता चला कि वह अपनी शिक्षिका के साथ निकला था।

गोरखपुर (Uttar Pradesh)। एक स्टूडेंट पर टीचर का दिल आ गया। प्यार परवाना चढ़ा तो बहला फुसलाकर उसे लिवाकर फरार हो गई। वह रामगढ़ ताल इलाके के एक मशहूर स्कूल में 12वीं का स्टूडेंट था, जिसके साथ भागने वाली टीचर उसे स्कूल के बाद घर पर भी सात साल से ट्यूशन पढ़ाती थी। गुरू-शिष्य के रिश्ते को कंलिकत करने वाली इस घटना के सामने आने पर स्कूल से लेकर घर तक हड़कंप मचा है। छात्र के पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। 

इस तरह पढ़ाना शुरू की थी ट्यूशन
रामगढ़ताल इलाके के आजाद नगर रुस्तमपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर का वह इकलौता बेटा है। पहले उसे शिक्षिका की बड़ी बहन पढ़ाती थी। बाद में वह एक दूसरे स्कूल में प्रिंसिपल हो गईं, लिहाजा छात्र के स्कूल में पढ़ाने वाली उसकी छोटी बहन ने उसे ट्यूशन देना शुरू कर दिया था।

सात साल से पढ़ा रही थी ट्यूशन
इस समय प्रॉपर्टी डीलर का बेटा रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं का छात्र है। छात्र के घर से थोड़ी दूर पर शिक्षिका का मकान है, वह उसे पिछले सात साल से यहां ट्यूशन पढ़ रहा रही थी।

इस तरह घर से निकला था स्टूडेंट
पिता के मुताबिक एक मार्च को टीशर्ट खरीदने की बात कहकर दिन में 11:30 बजे बेटा घर से निकला, शाम को छह बजे तक वह घर नहीं लौटा तो फोन करने पर मोबाइल बंद मिलने लगा। बेटे की तलाश में पूरा परिवार जुट गया। इस बीच पता चला कि वह अपनी शिक्षिका के साथ निकला था।

ऐसे हुई परिवार वालों को जानकारी
घरवालों ने शिक्षिका के घर जाकर जानकारी जुटाने की कोशिश की तो वह भी लापता मिली। बड़ी बहन ने भरोसा दिया कि जल्द ही दोनों को तलाश कर उनके बेटे को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी है। पिता ने शुक्रवार को दोबारा थानेदार से मुलाकात की तो उन्होंने शिक्षिका की परिवारीजनों को शनिवार को थाने पर बुलाया और पूछताछ की।

खाते से छात्र ने निकाले हैं रुपये
छात्र अपने साथ एटीएम कार्ड भी ले गया है। उससे एक और दो मार्च को उसने 52 हजार रुपये की खरीदारी की है। जानकारी के बाद पिता ने उसका कार्ड बंद कर दिया है। 

पुलिस ने कही ये बातें
रामगढ़ताल इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि छात्र के स्कूल की शिक्षिका ही उसे अपने साथ बहला कर ले गई है। शिक्षिका के परिवारीजनों को बुलाया गया है, जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज ठंड का ट्रिपल अटैक, अगले 72 घंटे बेहद खतरनाक
लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू