
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Covid 19) से बढ़ते नए मरीजों के साथ एक्टिव केस (Covid active case) का ग्राफ भी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के भीतर कोरोना के हालात रोजाना बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग (UP Health department) की ओर से साल 2022 के पहले दिन यानी शनिवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ 1200 के पार दर्ज किया गया। वहीं, नए मरीजों की संख्या 383 दर्ज की गई है।
1.93 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 383 नए मरीज आए सामने
शनिवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए कोरोना आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 1.93 लाख सैंपल्स की जांच की गई। जिनमें से 383 नए मरीज निकल कर सामने आए हैं। आपको बता दें कि यही नए मरीजों की संख्या बीते शुक्रवार को 251 में दर्ज की गई थी। लिहाजा, उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार दिखाई जा रही सक्रियता के बावजूद कोरोना संक्रमितों के मामलों में तेजी के साथ इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है।
31 मरीज हुए डिस्चार्ज, 1200 के पार हुआ एक्टिव केस का ग्राफ
जारी जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीजों में से 31 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके साथ ही साल 2021 के आखिरी दिन प्रदेश के जो एक्टिव केस का ग्राफ 900 से नीचे था, वह साल 2021 के पहले दिन यानी शनिवार के आंकड़ों में बढ़कर 1211 दर्ज किया गया। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को यही एक्टिव केस की संख्या 862 में दर्ज की गई थी।
यूपी के 86.84 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज से हुए कवर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लगातार यूपी का स्वास्थ विभाग वैक्सीनेशन पर जोर देता हुआ नजर आ रहा है। जिसके चलते हाल ही में यूपी के भीतर कुल वैक्सीनेशन का ग्राफ 20 करोड़ के पास पहुंच गया था। शनिवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते शुक्रवार तक 11.93 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिनमें से 86.84 प्रतिशत लोगों ने पहली और 49.80 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज प्राप्त की है।
यूपी में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 118 नए मामले आए सामने
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए UP में फिर से महामारी एक्ट लागू
KGMU ने Covishield vaccine पर किया सर्वे, टीकाकरण के 8 माह बाद 84% कम हुई एंटीबॉडी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।