यूपी में कोरोना की थर्ड वेव की आशंका, दोगुनी तेजी से रोजाना बढ़ रहे मामले

मंगलवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों में जहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़कर हजार के नजदीक पहुंच गई। वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस का ग्राफ भी बढ़ोतरी के साथ 3173 दर्ज किया गया है। ऐसे में राज्य के भीतर एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Covid 19)  के नए मरीजों की संख्या में दोगुनी रफ्तार से इजाफा होता जा रहा है। इसी के साथ राज्य सरकार की ओर से 1 दिन बाद कोरोना कर्फ्यू (Corona) के समय को बढ़ाने का अल्टीमेटम भी दे दिया गया है। मंगलवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग (Health department) की ओर से जारी हुए आंकड़ों (Covid graph) में जहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़कर हजार के नजदीक पहुंच गई। वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस (Covid active case) का ग्राफ भी बढ़ोतरी के साथ 3173 दर्ज किया गया है। ऐसे में राज्य के भीतर एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

1.66 लाख सैम्पल्स की हुई जांच, 992 मरीज आए सामने
यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 1.66 लाख सैम्पल्स की जांच की गई, जिनमें से 992 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि कोरोना के यही नए मरीजों की संख्या बीते सोमवार को 572 में दर्ज की गई थी। प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित पाए जा रहे हैं। 

Latest Videos

3 हजार के पार हुआ एक्टिव केस का ग्राफ
यूपी में तेजी के साथ पाए जा रहे नए कोरोना मरीजों के चलते राज्य में एक्टिव केस का ग्राफ भी दोगुनी रफ्तार के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बुधवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में अस्पतालों में भर्ती कोरोना से संक्रमित 77 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के पार होकर 3173 तक पहुंच गई है। यही एक्टिव केस का ग्राफ बीते सोमवार को 2261 में दर्ज की गई थी।

कोरोना थर्ड वेव: यूपी में 10वीं तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू का बढ़ा समय

यूपी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 572 नए मरीजों के साथ 2261 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी