
वाराणासी (उत्तर प्रदेश). रेसलर खली मंगलवार को एक जिम के उद्घाटन के लिए वाराणसी के रामकटोरा स्थित एक स्कूल पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, हमारे पीएम मोदी की सोच बिल्कुल अलग है। आम आदमी वहां तक सोच भी नहीं सकता। सभी को उनके साथ मिलकर चलना चाहिए। हिंदुस्तान के हर बच्चे को स्पोर्ट्स से जुड़ना चाहिए। साथ ही नशे से दूर रहना चाहिए। मेरी अपील है कि पीएम की बहुत सी योजनाएं चल रही हैं, लोग उससे जुड़े।
चेतावनी देते हुए खली ने कहा, पाकिस्तान अपनी औकात में रहे, जिस दिन हद पार की उस दिन इंडियन आर्मी कंट्रोल अपना कंट्रोल खो देगी। फिर न पाकिस्तान रहेगा न उसकी हदें। मैं अपने देश के लिए हमेशा तैयार खड़ा हूं। आर्मी मुझे एक आवाज देगी तो वहां खड़ा मिलूंगा।
खली ने बताया, उनपर एक बायोपिक बन रही है। जिसमें खली का जीवन देखने को मिलेगा। अपनी डाइट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, मैंने अब अपनी डाइट कम कर दी है। पहले 50 अंडे खाता था, अब 10 अंडे ही खाता हूं। साल 2020 के जनवरी में वाराणसी होगा wwe से भी बड़ा आयोजन होगा, जिसे पूरी दुनिया देखेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।