
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश). यूपी के शाहजहांपुर में एक महिला को बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने बेकसूर महिला को जमकर पीटा। महिला को काफी चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस भी महिला को नहीं छुड़ा सकी। जिसके बाद थाने से फोर्स बुलानी पड़ी।
मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। यहां के चिनौर गांव में मंगलवार को एक बच्चा गायब होने की अफवाह फैली, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस बीच गांव से एक अंजान महिला गुजर रही थी। ग्रामीणों से बच्चा चोर समझकर उसे पकड़ लिया। पहले तो भीड़ ने महिला को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद बाहर निकालकर जमकर पिटाई की। इस दौरान महिला खुद को बेकसूर बताती रही।
इसकी सूचना पुलिस को लगी तो तत्काल दो सिपाही मौके पर भेजे गए। लेकिन वो महिला को भीड़ से नहीं छुड़ा सके, जिसके बाद थाने से फोर्स को बुलाना पड़ा। एसपी एस चिनप्पा ने बताया, बेकसूर महिला को पीटने वाली भीड़ पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें, एसपी ने कुछ दिन पहले ही सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया था कि गांव गांव जाकर ग्रामीणों को बच्चा चोरी की अफवाह को रोकने के लिए जागरूक करें।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।