
कानपुर (उत्तर प्रदेश). आईआईटी कानपुर में एक विदेशी छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़छाड का आरोप लगाया है। छात्रा ने इसकी शिकायत आईआईटी प्रशासन और वूमेन सेल से की है। साथ ही दूतावास को भी इस संबध में जानकारी दी है। शिकायत के बाद भी आईआईटी प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिए जाने से छात्रा परेशान है।
छात्रा फॉरेन एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत शोध करने के लिए आईआईटी कानपुर पढाई करने आई थी। यहां बड़ी संख्या में विदेशी छात्र छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं। जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने सिविल विभाग के प्रोफेसर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
आईआईटी के डिप्टी डायरेक्टर मनींद्र अग्रवाल के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक छात्रा ने फैकल्टी मेंमबर के खिलाफ शिकायत की थी कि उन्होंने उसके साथ गलत ढंग से व्यावहार किया। हमारी जांच कमेटी ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सेक्सुअल हैरिसमेंट और महिला अधिकारों के तहत प्रोफेसर को टीचिंग से हटा दिया गया है। इस तरह की हरकतों का संस्थान समर्थन नहीं करता। आईसीसी की रिपोर्ट आने के बाद अगर प्रोफेसर दोषी पाए गए तो संस्थान उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई करेगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।