पर्ची पर लिखे नंबर से खुला इस हत्या का राज, एक भूल से जेल गए हत्यारे पति-पत्नी

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि कुछ दिन पहले आरोपी आयशा ने एक सिम खरीदा था, जिसका नंबर दुकानदार ने लिखकर एक पर्ची पर उसे दिया था। उस समय आयशा वही जैकेट पहने थी (जिसे उसने आलिया को पहनाया था।) में रख लिया और बाद में भूल गई। जिसके कारण उसके गुनाहों से पर्दा उठ गया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 5:07 AM IST / Updated: Dec 31 2019, 10:39 AM IST

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। कहते हैं कि अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो। कोई न कोई ऐसी गलती कर ही जाता है, जिसके कारण वह कानून की जद में आ जाता है। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ आलिया हत्याकांड में। 24 नवंबर को रामनगर क्षेत्र में हत्याकर फेंके गए शव मामले का खुलासा हो गया। हत्यारे शहंशाह और उसकी पत्नी आयशा गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के मुताबिक आलिया की जैकेट से जो पर्ची मिली थी उस पर आयशा का मोबाइल नंबर लिखा मिला था। जिसे (जैकेट) ठंड लगने पर पहनने के लिए उसने आलिया को दिया था, मगर यह भूल गई थी कि उस जैकेट में उसके मोबाइल नंबर लिखी पर्ची भी है। जिसकी मदद से पुलिस हत्यारे पति-पत्नी तक पहुंच गई। अब दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं।

सिपाही की ट्रेनिंग के बाद शहंशाह के संपर्क में आई आयशा
आयशा मूल रूप से गोंडा जिले के आर्यनगर निवासी थी। वह पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुई थी। इसके बाद वह सात-आठ माह देहरादून उत्तराखंड में सिपाही की ट्रेनिंग की। वह परास्नातक है और कुछ वर्ष से एक मेडिकल कॉलेज से जेएनएम का कोर्स कर रही थी, तभी वह शहंशाह के संपर्क में आई। दोनों में नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम विवाह कर साथ रहने लगे।

Latest Videos

पति को छोड़कर शहंशाह के साथ पत्नी के रूम में रह रही थी आलिया
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से रायबरेली निवासी आलिया का पति दुबई में रहता है। उसके ससुरालीजन प्रताड़ित करते थे। इसी दौरान वह प्रॉपर्टी डीलर शहंशाह के संपर्क में आई। करीब सवा साल से आलिया अपनी ससुराल छोड़कर लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के अकबरीगेट में शहंशाह के साथ पत्नी के रूप में रहने लगी। आलिया 23 दिसंबर को शहंशाह के घर पहुंची और स्वयं को पत्नी बताकर संपत्ति में हक मांगने लगी। न देने पर शहंशाह को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी।

इस तरह पति-पत्नी ने लिखी क्राइम स्क्रिप्ट 
आलिया की एक रिश्तेदार रामनगर थाना क्षेत्र में रहती है। उससे मिलवाने के बहाने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हसरत टाउन बरौर हुसैनबाड़ी बालागंज निवासी शहंशाह अपनी पत्नी आयशा खान और मित्र अफताब के साथ कार से निकलें। बहाना बनाकर शहंशाह ने तीनों को रास्ते में उतार दिया। इसके बाद आलिया को अफताब और आयशा बस से लेकर चले और घाघरा पुल पर उतर गए। यहां से वे आलिया को घाघरा घाट की ओर ले गए। जहां दुपट्टे से गला कसकर व मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने साजिशकर्ता शहंशाह और हत्या करने में शामिल उसकी पत्नी आयशा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अफताब अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

यहां आयशा ने कर दिया था भूल
आलिया को लेकर जब अफताब सहित चारों लखनऊ से रामनगर के लिए निकलें। रास्ते में आलिया ने ठंड लगने की बात कही। इस पर आयशा ने उसे अपनी जैकेट पहनने को दे दी। बस यही आयशा की भूल थी, जो वारदात स्थल पर पुलिस के हाथ लग गई।

ऐसे जैकेट की जेब तक पहुंची थी पर्ची
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि कुछ दिन पहले आयशा ने एक सिम खरीदा था, जिसका नंबर दुकानदार ने लिखकर एक पर्ची पर उसे दिया था। उस समय आयशा वही जैकेट पहने थी (जिसे उसने आलिया को पहनाया था।) में रख लिया और बाद में भूल गई। जिसके कारण उसके गुनाहों से पर्दा उठ गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee