चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताकत झोंकते नजर आए मुख्य दलों के नेता, सोमवार को दूसरे चरण की 55 सीटों पर होगा मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करायी गयी हैं तथा मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए वहां पर समुचित एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

लखनऊ: विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार शाम थम गया। हवा का रुख अपनी तरफ मोड़ने के लिए सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने प्रचार के अंतिम दिन पूरा दम लगा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करके वोट की अपील की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं में जनसभा करके पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। 

दूसरे चरण के बड़े चेहरे
इनमें प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (शाहजहांपुर सदर), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर), नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), आयुष राज्यमंत्री रहे और अब सपा के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी (नकुड़), वरिष्ठ सपा नेता आजम खान (रामपुर सदर) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (स्वार) प्रमुख हैं। दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होने जा रहा है वहां मुसलमानों की आबादी काफी ज्यादा है और इन्हें समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है।

Latest Videos

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करायी गयी हैं तथा मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए वहां पर समुचित एवं आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

 55 विधानसभा सीटों पर पडे़गे वोट
दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर व बदायूं जिले की 55 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2,01,42,441 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी। दूसरे चरण के लिए 12538 मतदान केंद्रों पर 23352 बूथ बनाए गए हैं।

प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया। भाजपा की तरफ से जहां सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व अन्य नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कीं वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मोर्चा संभाले हुए थे। प्रचार खत्म होने के बाद अब स्थानीय पर राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं से सीधे संपर्क करके अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

दिग्गजों का जमावड़ा अब तीसरे चरण वाले क्षेत्रों में
दूसरे चरण का प्रचार बंद होने के साथ ही सियासी दलों ने अपना ध्यान तीसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में केंद्रित कर लिया है। रविवार से सियासी दलों के नेता तीसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों की तरफ रुख करेंगे।

शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्नौज तथा बसपा सुप्रीमो मायावती ने औरैया से इसकी शुरुआत भी कर दी। अगले दो-तीन दिनों में तीसरे चरण वाले क्षेत्रों में प्रचार अभियान और तेज होने की संभावना है। भाजपा की ओर से केंद्रीय व प्रदेश के नेताओं की पूरी फौज तीसरे चरण वाले क्षेत्रों को मथने में जुटने जा रही है जबकि अखिलेश यादव भी ज्यादा से ज्यादा  जिलों में सभाएं करके माहौल बनाने की तैयारी में हैं। मायावती व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं करेंगी।

शायर मुनव्वर राणा ने CAA हिंसा मामले पर SC के फैसले का किया स्वागत, कहा-'न्यायपालिका को सलाम करते हैं'

यूपी चुनाव के लिए 3 जिलों को साधेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, आज करेंगे कई जनसभाओं को संबोधित

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat