शादी की जिद कर रही थी गर्लफ्रेंड, दोस्तों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी ने हत्या, अरेस्ट

Published : Dec 09, 2021, 05:29 PM IST
शादी की जिद कर रही थी गर्लफ्रेंड, दोस्तों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी ने हत्या, अरेस्ट

सार

शादी की जिद करने पर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर डाली, इसके बाद बाद शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने प्रेमी और उसके दो दोस्तों  को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने पर मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए अपना जुर्म कबूल किया है। 

मेरठ: हस्तिनापुर थाना (hastinapur) क्षेत्र के सैफपुर कर्मचंदपुर गांव की युवती कंचन शर्मा (22) पुत्री हरिशंकर शर्मा छह दिसंबर को घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हस्तिनापुर के कस्बा निवासी परचून का दुकान चलाने वाले दुकानदार रोहित व उसके दो दोस्त सौरभ और राहुल को बुधवार को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन लोगों ने कंचन की हत्या (Murdere) कर शव (Dead body) को भीमकुंड गंगा पुल से फेक दिया। बुधवार को दिनभर पुलिस व पीएसी ने हस्तिनापुर स्थित भीमकुंड गंगा में सर्च अभियान (serch Operation) चलाया, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ।  

पहले किया गुमराह फिर कबूला जुर्म
पुलिस के मुताबिक रोहित ने बताया कि कंचन शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके चलते उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। तीनों आरोपी शुरूआत में पुलिस को गुमराह करते रहे। कभी शव को जलाने तो कभी खेत में गाड़ने की बात कही। लेकिन सख्ती से पूछताछ (inquiry) की तो टूट गए। इसके बाद पुलिस और पीएसी (PAC) की टीम ने नदी में शव की तलाश की। दिनभर गोताखोर लगे रहे, लेकिन शव नहीं मिला। आपको बता दें कि कंचन बीए की छात्रा थी और कंप्यूटर कोचिंग के लिये रोजाना हस्तिनापुर कस्बे में आती थी। यहीं तीन महीने पहले उसकी मुलाकात रोहित से हुई। रोहित की परचून की दुकान से वह सामान खरीदती थी। इसी बीच दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। कंचन ने रोहित को 25 हजार रुपये की शॉपिंग भी कराई थी। कंचन रोहित के प्यार में थी, जबकि रोहित उसे धोखा दे रहा था। कंचन ने शादी करने की बात कही, तो वह आनाकानी करने लगा। 

गुरुवार को भी चलेगा सर्च अभियान
मेरठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस व एसओजी टीम दिनभर हस्तिनापुर में जांच करने में लगी थी। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेंगे। अभी अपहरण की धारा लगाई है। शव बरामद होने पर हत्या की धारा बढ़ाएंगे। गुरुवार को भी सर्च अभियान चलेगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर