शादी की जिद कर रही थी गर्लफ्रेंड, दोस्तों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी ने हत्या, अरेस्ट

शादी की जिद करने पर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर डाली, इसके बाद बाद शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने प्रेमी और उसके दो दोस्तों  को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने पर मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए अपना जुर्म कबूल किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 11:59 AM IST

मेरठ: हस्तिनापुर थाना (hastinapur) क्षेत्र के सैफपुर कर्मचंदपुर गांव की युवती कंचन शर्मा (22) पुत्री हरिशंकर शर्मा छह दिसंबर को घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हस्तिनापुर के कस्बा निवासी परचून का दुकान चलाने वाले दुकानदार रोहित व उसके दो दोस्त सौरभ और राहुल को बुधवार को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उन लोगों ने कंचन की हत्या (Murdere) कर शव (Dead body) को भीमकुंड गंगा पुल से फेक दिया। बुधवार को दिनभर पुलिस व पीएसी ने हस्तिनापुर स्थित भीमकुंड गंगा में सर्च अभियान (serch Operation) चलाया, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ।  

पहले किया गुमराह फिर कबूला जुर्म
पुलिस के मुताबिक रोहित ने बताया कि कंचन शादी करने का दबाव बना रही थी, जिसके चलते उसने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। तीनों आरोपी शुरूआत में पुलिस को गुमराह करते रहे। कभी शव को जलाने तो कभी खेत में गाड़ने की बात कही। लेकिन सख्ती से पूछताछ (inquiry) की तो टूट गए। इसके बाद पुलिस और पीएसी (PAC) की टीम ने नदी में शव की तलाश की। दिनभर गोताखोर लगे रहे, लेकिन शव नहीं मिला। आपको बता दें कि कंचन बीए की छात्रा थी और कंप्यूटर कोचिंग के लिये रोजाना हस्तिनापुर कस्बे में आती थी। यहीं तीन महीने पहले उसकी मुलाकात रोहित से हुई। रोहित की परचून की दुकान से वह सामान खरीदती थी। इसी बीच दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। कंचन ने रोहित को 25 हजार रुपये की शॉपिंग भी कराई थी। कंचन रोहित के प्यार में थी, जबकि रोहित उसे धोखा दे रहा था। कंचन ने शादी करने की बात कही, तो वह आनाकानी करने लगा। 

गुरुवार को भी चलेगा सर्च अभियान
मेरठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस व एसओजी टीम दिनभर हस्तिनापुर में जांच करने में लगी थी। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश करेंगे। अभी अपहरण की धारा लगाई है। शव बरामद होने पर हत्या की धारा बढ़ाएंगे। गुरुवार को भी सर्च अभियान चलेगा।

Share this article
click me!