गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने लेडी डॉन के नाम पर ट्विटर अकाउंट से धमकी दी थी। मामले को लेकर पुलिस टीम की तफ्तीश में आरोपी गिरफ्तार हुआ है।
रजत भट्ट
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 4 फरवरी 2022 को एक लेडी डॉन नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था। जिसमें गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम उड़ाने की धमकी दी जाती है। हालांकि यह धमकी पूरी तरीके से बेबुनियाद थी। लेकिन अब धमकी देने वाला सोनू कैंट पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वहीं सोनू किसी पॉलिटिकल पार्टी का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है। उसने लेडी डॉन नाम से ट्विटर प्रोफाइल बनाकर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए थे। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और कई जगहों पर अभियान भी चलाया था। हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वारंट बी के तहत गोरखपुर लाया गया सोनू
कैट इंस्पेक्टर शशि भूषण राय ने बताया 4 फरवरी 2022 को लेडी डॉन नाम से ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया था। पुलिस जांच में लगी हुई थी।जांच में सामने आया कि यह ट्वीट फिरोजाबाद के सिरसागंज थाने के अहमदपुर निवासी सोनू सिंह पुत्र रामनाथ ने किया था। तभी पुलिस उसकी तलाश में थी। हालांकि जांच में पता चला एक माह पूर्व एक मामले में पकड़ने गई आगरा पुलिस पर उसने जानलेवा हमला कर दिया था। तभी मई 2022 के पहले सप्ताह में आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन अब वारंट बी के तहत उसे गोरखपुर लाया गया। फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड बनवाकर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया हैं।
चार फरवरी लेडी डॉन नाम के से हुआ था ट्वीट
बीते 4 फरवरी 2022 को लेडी डॉन नाम के ट्विटर से एक के बाद एक 3 ट्वीट किए गए। जिसमें पहले लिखा था कि यूपी विधानसभा लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बम लगा दिया गया है। साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ के हत्या की भी बात कही गई। वही गोरखनाथ मठ में भी 8 जगह बम लगाने की बात कही। इस बार उसने सुलेमान भाई का नाम लेकर कहा कि बम लगा दिया गया हैं। हालांकि ये लेडी डॉन नाम के ट्विटर से जब यह ट्वीट हुआ उस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ही थे। इतने के बाद ही पुलिस पूरी तरीके से हरकत में आ गई। फिर जांच शुरू कर दी गई थी।
सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम
सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस