घर से आ रही थी भयानक बदबू, दरवाजा तोड़ते ही 10 कदम पीछे हो गया हर कोई...एक साथ दिखी इतनी लाश

Published : Feb 01, 2020, 12:09 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 01:05 PM IST
घर से आ रही थी भयानक बदबू, दरवाजा तोड़ते ही 10 कदम पीछे हो गया हर कोई...एक साथ दिखी इतनी लाश

सार

महिला का पति ढाबे पर काम करता है। वह नशे का आदी है। जांच में यह बात सामने आई कि चार दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसके बाद से वह गायब है। 

फतेहपुर (Uttar Pradesh) । एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। मरने वाले में चार बच्चे और एक उनकी मां शामिल है। घटना की जानकारी तब हुई जब घर से बदबू आने लगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर पांचों के शव निकाला है। जांच जुटी पुलिस को कमरे से जहर की पुड़िया मिली है। इससे संभावना जताई जा रही है कि महिला ने बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

विवाद के बाद गायब है पति
शांति नगर निवासी राम भरोसे ढाबे पर काम करता है। वह नशे का आदी है। जांच में यह बात सामने आई कि चार दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसके बाद से वह गायब है। 

कई दिनों से बंद था दरवाजा
कई दिनों से घर का दरवाजा बंद था। परिवार के लोग बाहर नहीं दिखाई दिए। आज बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। घर के अंदर शव पड़े हुए थे। सूचना पर पुलिस के बड़े अफसरों का पहुंचना शुरू हो गया है।

पुलिस मान रही आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक महिला श्यामा (40), पिंकी (21), प्रियंका (14), ननकी (10), वर्षा (13) के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। कमरे में जहर की पुड़िया भी मिली है। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में अभी कोहरे-ठंड से राहत नहीं, 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर