शादी की हर्ष फायरिंग में सेना के जवान की हुई मृत्‍यु,भाग निकला आरोपी युवक

सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना के जवान का शव उन्नाव मोर्चरी भिजवाया है हर्ष फायरिंग करने वाली की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मृतक उज्ज्वल सेना में जवान है। आपको बता दें कि शनिवार को ही वह छुट्टी लेकर शादी में शामिल होने के घर आया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 5:39 AM IST / Updated: Feb 06 2022, 11:20 AM IST

उन्नाव: बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम शादी समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए सेना के जवान के उस वक्त गोली लग गई जब वहां पर मौजूद रायबरेली का एक युवक हर्ष फायरिंग कर रहा था। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा मौजूद लोग उसे लेकर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर शादी बारात की खुशियां मातम में बदल गई पुलिस को सूचना मिलते ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और हर्ष फायरिंग करने वाले की तलाश के लिए दबिश दे रही है। 

भाग निकला आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार थानाक्षेत्र के पितुवाखेड़ा निवास रामपाल यादव के बेटे रजनेश यादव की आज बाराती थी। जहां इसी थानाक्षेत्र के यशवंतखेड़ा निवासी उज्ज्वल यादव (35) पुत्र सोमनाथ शामिल होने आया था। बारात जाने से पहले द्वारचार निकासी का प्रोग्राम चल रहा था इसी दौरान मूलचंद यादव निवासी मड़ई खेडा थाना सरेनी जनपद रायबरेली अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने लगा। बताया जाता है कि पास में ही मौजूद सेना का जवान उज्जवल यादव के हर्ष फायरिंग के दौरान गोली सीने में जा लगी जिससे को जमीन पर गिर गया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया मौजूद लोग उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मौके से हर्ष फायरिंग करने वाला भाग निकला। 

Latest Videos

आरोपी युवक को पुलिस कर रही तलाश 
सूचना मिलते ही पुलिस ने सेना के जवान का शव उन्नाव मोर्चरी भिजवाया है हर्ष फायरिंग करने वाली की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मृतक उज्ज्वल सेना में जवान है। आपको बता दें कि शनिवार को ही वह छुट्टी लेकर शादी में शामिल होने के घर आया था। थाना अध्यक्ष बिहार दुर्गादत्त सिंह ने बताया कि घटना दुखद है हर्ष फायरिंग करने वाले की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है सेना के जवान का शव मोर्चरी में भिजवा दिया गया है। इधर उन्नाव पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं।

Uttar Pradesh में दो सड़क हादसों में 8 की मौत, ट्रक के नीचे कार दबने से तीन पुलिसकर्मी मारे गए

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर