लॉकडाउन में इस समय आश्रम में रहती हैं केंद्रीय मंत्री, चक्की से गेहूं पीसकर बनाती हैं आटा

ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के निजी सचिव राजेंद्र ने बताया कि सांसद मैडम लॉकडाउन के समय किसी से भी मुलाकात नहीं कर रही हैं। वह पूरी तरह से आश्रम के अंदर रहते हुए लॉकडाउन का पालन कर रही हैं। आश्रम में बनी नंदनी गोशाला में करीब 25 गाय हैं, जिनकी सेवा में समय बिता रही हैं।

कानपुर (Uttar Pradesh)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। हर कोई अपने ही घरों में रहकर काम करने को मजबूर है। लेकिन, फतेहपुर की सांसद व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र में बने आश्रम में रह रही हैं। इस दौरान नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना करने के साथ पूरा समय आश्रम के कार्यों में व्यतीत कर रही हैं। नाश्ता आदि लेने के बाद आश्रम में ही वह हाथ से चलाने वाली चक्की से गेहूं पीसकर आटा बनाती हैं। इसके बाद रसोइयों के साथ दोपहर के भोजन आदि की तैयारी में जुट जाती हैं। 

यह है दिनचर्चा
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति लॉकडाउन के समय से अपने मूसानगर स्थित अच्युत ब्रह्मधाम आश्रम में रह रहीं है। भोर पहर करीब चार बजे जागने के बाद सबसे पहले वह अपनी नंदनी गोशाला में सफाई, गायों के लिए चारा पानी देने का काम करती हैं। इसके बाद बगीचे में पौधों को पानी देती हैं। यहां के कार्य से निवृत्त होकर स्नान के बाद वह नवरात्र में देवी मां की आराधना में एक घंटे बिताती हैं। इसके उपरांत प्रतिदिन की तरह योग करती हैं।

Latest Videos

किसी से नहीं कर रही मुलाकात
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के निजी सचिव राजेंद्र ने बताया कि सांसद मैडम लॉकडाउन के समय किसी से भी मुलाकात नहीं कर रही हैं। वह पूरी तरह से आश्रम के अंदर रहते हुए लॉकडाउन का पालन कर रही हैं। आश्रम में बनी नंदनी गोशाला में करीब 25 गाय हैं, जिनकी सेवा में समय बिता रही हैं।

नाश्ता करने के बाद पीसकर बनाती हैं आटा
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति नाश्ता आदि लेने के बाद आश्रम में ही वह हाथ से चलाने वाली चक्की से गेहूं पीसकर आटा बनाती हैं। इसके बाद रसोइयों के साथ दोपहर के भोजन आदि की तैयारी में जुट जाती हैं। वह बताती हैं कि इस समय नवरात्र होने के कारण सुबह और शाम का समय मां की आराधना में व्यतीत हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts