बर्थ डे मनाने के लिए पैसे नहीं थे, पिता ने तैयार किया कुछ ऐसा प्लान, पुलिस ने दिला दिया केक

बेटी के लिए केक मिलने पर आनंद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पुलिस को धन्यवाद दिया। केक लेकर चला गया।थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल का कहना है कि आनंद एक प्राइवेट नौकरी करता है। मगर, उसके पास रुपए नहीं थे। इस वजह से उसने लूट का ड्रामा रच दिया था। उससे कहा गया है कि वे किसी तरह की जरूरत होने पर पुलिस से मदद ले सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 8:56 AM IST

आगरा (Uttar Pradesh) । बेटी के जन्मदिन पर केक तक के लिए पैसा न होने पर एक मजबूर पिता को कुछ नहीं सूझा तो झूठी लूट की कहानी तैयार कj ली। फिर, पुलिस को सूचना देकर खुद के साथ लूट होने की खबर दी। हालांकि पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सारी हकीकत बता दी। पिता की मजबूरी देखकर पुलिस का भी दिल पसीज गया और केक मंगवा कर घर भेज दिया, उपहार देने का भी भरोसा दिया। यह घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सूर सदन तिराहे का है।

यह है पूरा मामला 
न्यू आगरा के कौशलपुर निवासी आनंद शर्मा की बेटी का जन्मदिन था। वो केक और उपहार के लिए जिद कर रही थी। ऐसे लाचार पिता को कुछ समझ में नहीं आया। पुलिस को सूचना दिया कि बाइक सवार बदमाश दस हजार रुपए और मोबाइल लूट कर ले गए हैं। इस पर था पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में उसने बताया कि एटीएम से रुपए निकाला थे। जैसे ही बाहर आया दो बदमाश आ गए। रुपए और मोबाइल लूट कर भाग गए। लेकिन, जांच में उसके पास एटीएम कार्ड ही नहीं मिला था।

Latest Videos

सच सामने आने पर पुलिस ने किया ये काम
पुलिस को शक हो गया, उससे और बात की। तब उसने बताया कि आज उसकी बेटी का जन्मदिन है। बेटी केक और उपहार लाने के लिए जिद कर रही थी। इस पर वह घर से निकल आया। लूट का ड्रामा इसलिए रच दिया कि घर जाएगा तो इस घटना की जानकारी देगा और कोई उसे केक लाने के लिए नहीं कहेगा। इस पर थाना प्रभारी का दिल पसीज गया। उन्होंने उससे माफीनामा लिखवाया। इसके बाद केक मंगवा कर दिया।

प्राइवेट नौकरी करता है युवक
बेटी के लिए केक मिलने पर आनंद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने पुलिस को धन्यवाद दिया। केक लेकर चला गया।थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल का कहना है कि आनंद एक प्राइवेट नौकरी करता है। मगर, उसके पास रुपए नहीं थे। इस वजह से उसने लूट का ड्रामा रच दिया था। उससे कहा गया है कि वे किसी तरह की जरूरत होने पर पुलिस से मदद ले सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev