इस वजह से टूट रही मथुरा में ये परंपरा, विधवा महिलाएं नहीं खेलेंगी ऐसे होली, विदेशी भक्तों की इंट्री पर भी रोक

Published : Mar 05, 2020, 10:17 AM ISTUpdated : Mar 05, 2020, 10:55 AM IST
इस वजह से टूट रही मथुरा में ये परंपरा,  विधवा महिलाएं नहीं खेलेंगी ऐसे होली, विदेशी भक्तों की इंट्री पर भी रोक

सार

यूपी के मथुरा स्कॉन मंदिर में आने वाले विदेशी भक्तों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ये रोक दो महीने के लिए लगाई गई है। रोक का कारण कोरोना वायरस बताया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने यह भी कह दिया है कि ये रोक तक तक रहेगी जब तक कि कोरोना वायरस के चलते हालात सामान्य नहीं हो जाते। 

मथुरा ( Uttar Pradesh)। यूपी के मथुरा स्कॉन मंदिर में आने वाले विदेशी भक्तों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ये रोक दो महीने के लिए लगाई गई है। रोक का कारण कोरोना वायरस बताया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने यह भी कह दिया है कि ये रोक तक तक रहेगी जब तक कि कोरोना वायरस के चलते हालात सामान्य नहीं हो जाते। वहीं, यहां सात मार्च को होने वाली विधवाओं की सामूहिक होली कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

यूपी में कोरोना का असर
आगरा में कोरोना वायरस के 6 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा है। नोएडा में दो स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं अब कोरोना वायरस की जांच के लिए हवाईअड्डों पर ‘प्री-इमीग्रेशन’ क्षेत्र में अतिरिक्त काउंटर, चिकित्सक, चिकित्सा उपकरण तथा संशोधित फॉर्म बनाए गए हैं। भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की चिकित्सा जांच की जा रही है।

कोरोना को लेकर ये दहशत
खबर है कि चीन में कोरोना वायरस को लेकर कुछ चौंकाने वाले मामले भी सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर होने के बाद भी जिंदा नहीं बच पाए। हॉस्पिटल ने उन्हें ठीक मानकर डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन डिस्चार्ज होने के कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत हो गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल
शिक्षक बनने की कीमत 40 लाख रुपए? वाराणसी के कबीर कॉलेज का बड़ा खुलासा!