इस वजह से टूट रही मथुरा में ये परंपरा, विधवा महिलाएं नहीं खेलेंगी ऐसे होली, विदेशी भक्तों की इंट्री पर भी रोक

यूपी के मथुरा स्कॉन मंदिर में आने वाले विदेशी भक्तों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ये रोक दो महीने के लिए लगाई गई है। रोक का कारण कोरोना वायरस बताया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने यह भी कह दिया है कि ये रोक तक तक रहेगी जब तक कि कोरोना वायरस के चलते हालात सामान्य नहीं हो जाते। 

Ankur Shukla | Published : Mar 5, 2020 4:47 AM IST / Updated: Mar 05 2020, 10:55 AM IST

मथुरा ( Uttar Pradesh)। यूपी के मथुरा स्कॉन मंदिर में आने वाले विदेशी भक्तों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ये रोक दो महीने के लिए लगाई गई है। रोक का कारण कोरोना वायरस बताया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने यह भी कह दिया है कि ये रोक तक तक रहेगी जब तक कि कोरोना वायरस के चलते हालात सामान्य नहीं हो जाते। वहीं, यहां सात मार्च को होने वाली विधवाओं की सामूहिक होली कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

यूपी में कोरोना का असर
आगरा में कोरोना वायरस के 6 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा है। नोएडा में दो स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हालांकि प्रशासन ने कहा है कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं अब कोरोना वायरस की जांच के लिए हवाईअड्डों पर ‘प्री-इमीग्रेशन’ क्षेत्र में अतिरिक्त काउंटर, चिकित्सक, चिकित्सा उपकरण तथा संशोधित फॉर्म बनाए गए हैं। भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की चिकित्सा जांच की जा रही है।

Latest Videos

कोरोना को लेकर ये दहशत
खबर है कि चीन में कोरोना वायरस को लेकर कुछ चौंकाने वाले मामले भी सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकवर होने के बाद भी जिंदा नहीं बच पाए। हॉस्पिटल ने उन्हें ठीक मानकर डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन डिस्चार्ज होने के कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत हो गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व