योगी सरकार के 100 दिन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की यह 6 बड़ी बातें बीजेपी को चुभ जाएंगी, पढ़िए

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने दारोगा भर्ती से लेकर कई बड़े मुद्दों को उठाते हुए योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की 100 दिन की उपलब्धि यही है कि इनके डिप्टी सीएम जो सबसे ज्यादा छापेमारी कर रहे थे, वे लखनऊ छोड़कर गए और इनके पीछे से ट्रांसफर हो गए, उन्हें पता ही नही चला।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होते ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक तरफ सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा जनता बीच रखा। वहीं, दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने दारोगा भर्ती से लेकर कई बड़े मुद्दों को उठाते हुए योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। आइए, आपको बताते हैं कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किन मुद्दों को उठाकर योगी सरकार पर सवाल खड़ा किया है। 

1- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा  सरकार 100 दिन की उपलब्धि बता रही है, जबकि इन्हें 5 साल 100 दिन की उपलब्धि बताना चाहिए।

Latest Videos

2- उन्होंने कहा कि योगी सरकार की 100 दिन की उपलब्धि यही है कि इनके डिप्टी सीएम जो सबसे ज्यादा छापेमारी कर रहे थे, वे लखनऊ छोड़कर गए और इनके पीछे से ट्रांसफर हो गए, उन्हें पता ही नही चला।

3- अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की राजधानी लखनऊ में  LuLu मॉल का उद्घाटन होने जा रहा है। उनसे पूछिये की लूलू मॉल किसकी देन है?

4- उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में डाटा सेंटर तो बना रही है लेकिन यूपी की जातीय जनगणना का आंकड़ा भी बताना चाहिए। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए और ये समाजवादी पार्टी का मानना है। हमने घोषणा पत्र में भी ये बात कही थी। सरकार को अगर बड़ी उपलब्धि बतानी है,तो उन्हें जातीय जनगणना करवानी चाहिए,फैक्ट आंकड़े सामने आने चाहिए। 

5- यदि हम पीछे मुड़ कर देखें तो जहां-जहां गए, जहां-जहां कमियां देखी गईं, किसी पर कार्रवाई डिप्‍टी सीएम ने की हो बता दीजिए। इसका मतलब यह है कि सरकार को पीछे से कोई चला रहा है। तो 5 साल और 100 दिन की उपलब्‍ध‍ि यही है कि सरकार को कोई पीछे से चला रहा है।

6- अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार ने सभी संस्थाओं को हाईजैक कर दिया है। बुल्डोजर केवल जनता के डराने के लिए है। यूपी में पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हुई है।

अखिलेश यादव ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय से सपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र बचाने के लिए जनता से सहयोग लेंगे और जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि सदस्यता के जरिए हर वर्ग के बीच पहुचेंगे। लोकतंत्र बचाने के लिए सपा आगे आ रही है। हम लोगों से सहयोग मांगेंगे। भाजपा से परेशान लोग हमारे साथ हैं। हम शहरों के साथ ही गांव तक पहुंचेंगे। सदस्यता अभियान के बाद कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मजदूरी देने के बहाने ले गए थे युवक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result