
आगरा (उत्तर प्रदेश)। मिस टीन इंटरनेशनल में भाग ले रही 12 देशों की सुंदरियां ताजमहल पहुंचीं। फोरकोर्ट और उसके बाद वीडियो प्लेटफार्म पर फोटो सेशन हुआ। इसके बाद सेंट्रल टैंक पर विभिन्न देशों की सुंदरियों का ग्रुप में और अलग-अलग फोटो सेशन किया। ताज में करीब डेढ़ घंटे तक रुकने के बाद सभी गुरुग्राम के लिए रवाना हो गईं। बता दे कि इस प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष की प्रतिभागी भाग लेती हैं।
ताज के बार में ली जानकारी
ताज में गाइड से स्मारक के इतिहास, वास्तुकला व पच्चीकारी आदि की जानकारी ली। गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में 19 दिसंबर को मिस टीन इंटरनेशनल का ग्रांड फिनाले होगा। मिस टीन इंटरनेशनल की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी।
ये हैं प्रतिभागी
आयुषी ढोलकिया, भारत
सोराया कोंडे, लाओस
ईदेरा श्रेष्ठा, नेपाल
अलेसेंड्रा सेंटोस, ब्राजील
येसेनिया गार्सिया, पराग्वे
फ्रांसिस्का बिआट्रिज अबालाजोन, फिलीपींस
कायला राइट, दक्षिण अफ्रीका
समा फवाद, इजिप्ट
थू फान, विएतनाम
तानिया रूपासिंघे, श्रीलंकातान्या पोज्जो, फ्रांस
एनीसिया गाओथुसी, बोत्सवाना।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।